YouTube क्रिएटर्स के लिए Good News! Shorts में आया नया AI टूल

4 mins read
158 views
AI generated video
February 14, 2025

YouTube ने अपने Shorts क्रिएटर्स के लिए एक नया जेनरेटिव AI वीडियो फीचर जोड़ा है। क्रिएटर्स Google के Veo 2 वीडियो मॉडल की मदद से AI जेनरेटेड क्लिप बना सकते हैं।

YouTube Shorts Video : YouTube ने अपने क्रिएटर्स के लिए एक नया फीचर ऐड किया है। YouTube पर अब Shorts क्रिएटर्स के लिए एक नया जेनरेटिव AI वीडियो जोड़ा है। क्रिएटर्स अब Google के Veo 2 वीडियो मॉडल की हेल्प से AI जेनरेटेड क्लिप बना सकते हैं और उन्हें Shorts में भी ऐड कर सकता हैं। इस फीचर को YouTube के ड्रीम स्क्रीन फीचर के साथ जोड़ा गया है।

कैसे बना सकेंगे Shorts वीडियो

आइए जानते हैं कि आप AI वीडियो क्लिप को कैसे बना सकते हैं।

  • Shorts कैमरा खोलें और मीडिया पिकर पर जाएं।
  • ऊपर दिए गए क्रिएट ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां text prompt लिखें, जिसमें आपको अपने वीडियो का डिस्क्रिप्शन दें।
  • वीडियो का पसंदीदा स्टाइल, लेंस, सिनेमैटिक इफेक्ट और लंबाई चुनें।
  • submit करने के बाद वीडियो क्लिप बनकर तैयार हो जाएगी।

कहां-कहां मिलेगी ये सुविधा

जानकारी के लिए बता दें कि, YouTube ने फिलहाल इस फीचर को अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया है। जल्द ही इसे बाकि दूसरे देशों में भी उपलब्ध कराने की प्लानिंग है।

क्या है Veo2 मॉडल

Google का Veo 2 मॉडल अभी अर्ली एक्सेस में है और वेटलिस्ट के जरिए आम लोगों के लिए मौजूद है। इस मामले में YouTube का कहना है कि Veo 2 के साथ Dream Screen अब तेज और अच्छे क्वालिटी के वीडियो बना सकता है।

YouTube द्वारा बनाए गए AI वीडियो में विज़ुअल टैग और Google का SynthID वॉटरमार्क होगा, जिससे यह साफ हो जाएगा कि वीडियो क्लिप या कंटेंट को AI की हेल्प से बनाया गया है। हालांकि, यह फीचर अभी भारतीय क्रिएटर्स के लिए मौजूद नहीं है, लेकिन जल्द ही यह भारत में भी आ जाएगा। इस फीचर के आने के बाद क्रिएटर्स को कम मेहनत में बेहतरीन वीडियो क्लिप पोस्ट करने की आजादी मिलेगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

India US
Previous Story

भारत-अमेरिका ने टेक्नोलॉजी सहयोग बढ़ाने का किया संकल्प

Facebook
Next Story

क्या है Meta Brain Typing टेक्नोलॉजी? जानें इसका इस्तेमाल

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss