DeepSeek AI टूल आने के बाद पिछले कुछ दिनों में पूरी दुनिया में AI सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी को लेकर चर्चा चल रही है।
Paris AI Action Summit 2025: पेरिस AI एक्शन समिट 2025 की शुरुआत हो रही है। यह समिट 10 से 11 फरवरी तक चलेगी। यह समिट कई मायनों में काफी अहम है क्योंकि इस समिट में दुनियाभर के नेता AI के फ्यूचर, इसके इस्तेमाल और इससे जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
100 से अधिक देश लेंगे भाग
बता दें कि इस समिट की मेजबानी भारत और फ्रांस कर रहे हैं। यह भारत के लिए एक मास्टरस्ट्रोक है। इस समिट में 100 से अधिक देश भाग ले रहे हैं और ये सभी देश यहां से AI का वैश्विक मानचित्र तैयार करेंग कि AI का यूज कैसे किया जाना चाहिए।
क्यो खास है AI समिट
DeepSeek AI टूल आने के बाद पिछले कुछ दिनों में पूरी दुनिया में AI सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी को लेकर चर्चा चल रही है। यह किसी से छिपा नहीं है कि AI का यूज कितने खतरनाक तरीके से किया जा सकता है। Microsoft के संस्थापक और पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने AI को परमाणु बम और महामारी से भी ज्यादा खतरनाक बताया है। ऐसे में दुनियाभर के नेता इस समिट में AI से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा करेंगे और तय करेंगे कि इसका यूज किस तरह से किया जाना चाहिए।
इन 5 मुद्दों पर होगी चर्चा
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब AI समिट हो रहा है। उस समय समिट का फोकस इस बात पर था कि AI किस तरह से अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचा सकता है, लेकिन इस बार समिट की थीम अलग है। इन 5 मुद्दों को लेकर इस बार चर्चा की जाएगी।
- आम लोगों की AI में दिलचस्पी : अगर आम व्यक्ति इसका इस्तेमाल करेगा तो उसके दैनिक जीवन पर क्या असर होगा।
- AI का भविष्य: आने वाले समय में AI की रूपरेखा क्या होगी। यह कितना उन्नत होगा?
- AI नवाचार: AI तकनीक में और क्या किया जा सकता है?
- AI पर भरोसा: DeepSeek AI के आने के बाद AI का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, इसका उदाहरण आपने देखा। इसलिए इस समिट में AI को नैतिक और जिम्मेदार बनाने पर चर्चा होगी।
- AI पर कैसे नजर रखें: AI का इस्तेमाल किस हद तक किया जा सकता है, इस बारे में सभी देशों के लिए नियम और नीतियाँ बनाई जानी चाहिए।