Amazon ने AI पर बड़ा दांव लगाया है। कंपनी इस महीने नए फीचर्स के साथ Alexa लॉन्च करने जा रही है।
Alexa Generative AI: Amazon Alexa देश में काफी फेमस प्रोडक्ट है। बता दें कि Alexa का इस्तेमाल सिर्फ गाने सुनने के लिए ही नहीं, बल्कि कई चीजों की जानकारी को हासिल करने के लिए भी किया जाता है। वहीं, अब Amazon अपनी नई Alexa Generative AI Voice सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Amazon ने Alexa में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली है। कंपनी जल्द ही Alexa Generative AI सर्विस लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा अपडेट होगा। 26 फरवरी को न्यूयॉर्क में होने वाले इवेंट में इस बारे में घोषणा की जा सकती है।
Amazon ने कर ली है पूरी तैयारी
वॉयस असिस्टेंट Alexa को 2014 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, ChatGPT, Gemini, Cloud के साथ generative AI प्रोडक्ट्स के आने से Alexa पिछले कुछ समय से रेस में पिछड़ रही है। इसी कारण Amazon ने इसमें अब तक का सबसे बड़ा अपडेट लाने की तैयारी पूरी कर ली है।
एक साथ कई सवालों के जवाब दे पाएगी
generative AI सर्विस आने के बाद Alexa कठिन सवालों के जवाब भी दे पाएगी। इसके अलावा किसी के रोकटोक के बिना एक एजेंट के रूप में यूजर्स की ओर से कार्रवाई कर पाएगी। इस अपडेट के बाद Alexa एक साथ कई सवालों के जवाब भी आराम से दे पाएगी। अभी फिलहाल, Alexa एक बार में सिर्फ एक ही सवाल का जवाब दे पाती है।
एंथ्रोपिक के Claude मॉडल को Amazon ने चुना है। Amazon AI के शुरुआती वर्जन में किसी भी सवाल का जवाब देने में देरी होती थी। इस वजह से कंपनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
इतनी हो सकती है फीस
Amazon शुरुआत में इस सेवा को लिमिट नंबर में यूजर्स के लिए मुफ्त रख सकती है, लेकिन फ्यूचर में इसकी कीमत मासिक आधार पर चुकानी पड़ सकती है। यह शुल्क 450-850 रुपये प्रति माह के आसपास हो सकती है।