Galaxy S25 खरीदने पर FREE मिलेगा Gemini Advance

4 mins read
216 views
Samsung
February 7, 2025

Galaxy S25 खरीदने वाले लोग मौज-मस्ती कर सकते हैं। Galaxy S25 उपयोगकर्ता 2TB क्लाउड स्टोरेज और 6 महीने के लिए Gemini Advance मुफ्त पा सकते हैं।

Samsung Galaxy S25: Samsung अपने Galaxy S25 सीरीज स्मार्टफोन में एडवांस्ड Gemini AI फीचर लाने के लिए Google के साथ पार्टनरशिप करने की प्लानिंग बना रहा है। Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन की खरीद पर यूजर्स बिना एक्सट्रा पैसे दिए Gemini एडवांस्ड सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। Google अभी सिर्फ पिक्सल स्मार्टफोन्स के साथ ही Gemini AI फीचर के लिए कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। Galaxy अनपैक्ड 2025 इवेंट में Samsung ने डिवाइस में एडवांस्ड AI फीचर और Gemini लाइव इंटीग्रेशन के साथ नए Galaxy S25 स्मार्टफोन्स की घोषणा की थी।

बिना एक्सट्रा पैसे दिए मिलेगा क्लाउड स्टोरेज

AI एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Samsung 6 महीने के लिए फ्री Gemini एडवांस्ड सब्सक्रिप्शन दे सकता है। यूजर्स को इसके साथ ही बिना किसी एक्सट्रा पैसे देकर खरीद के साथ 2TB फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिल सकता है।

डिवाइस पर यूजर्स को अच्छे एक्सपीरियंस देने के लिए Google और Samsung ने डिवाइस पर AI इंटरैक्शन ऑफर की पेशकश की है। Samsung Galaxy S25 सीरीज Bixby जैसी कैपेबिलिटी के साथ आती है। यह सुविधा न केवल इंसानों की तरह बात करने और सामान्य प्रश्न पूछने जैसी चीजें करने में कैपेबल है।

क्या है Gemini Advanced

Gemini एडवांस्ड Google का नेक्स्ट-जेनरेशन AI असिस्टेंट है, जो रीजनिंग, कोडिंग और डेटा एनालिसिस जैसे काम कर सकता है। यह Google One AI प्रीमियम का हिस्सा है, जो उपयोगकर्ताओं को Google के AI मॉडल तक पहुंच प्रदान करता है।

Google Gemini के साथ आप Samsung S25 सीरीज में 2TB क्लाउड स्टोरेज पा सकते हैं। अभी Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL या Pixel 9 Pro Fold की खरीद के साथ Gemini Advanced का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

DeepSeek
Previous Story

डोनाल्ड ट्रंप का फरमान! DeepSeek को चलाया तो होगी 20 साल की जेल

Paris AI Action Summit 2025
Next Story

Paris AI Action Summit 2025: AI का तय होगा फ्यूचर, इन मुद्दों पर हो सकती है बात

Latest from Gadgets

Don't Miss