एलन मस्क की कंपनी ने अपने satellite-to-cell फीचर का टेस्टिंग शुरू कर दिया है, जो ग्राउंड टावरों के इस्तेमाल को रोकेगा।
Starlink Internet: Starlink इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में अब एक और खबर सामने आ रही है जो लेटेस्ट iPhone से जुड़ी है। SpaceX के स्वामित्व वाली सैटेलाइट सर्विस ने कुछ सलेक्टड iPhone मॉडल पर काम करने के लिए Starlink इंटरनेट और अन्य सर्विस प्रदान करने के लिए Apple के साथ हाथ मिलाया है।
Apple ने कुछ साल पहले Globalstar के साथ अमेरिका में iPhone14 पर अपनी पहली सैटेलाइट SOS सेवा शुरू की थी। Starlink के साथ आने से डिवाइस पर सैटेलाइट के माध्यम से इसकी पहुंच और प्रदर्शन स्तर को और मजबूत करेगा।
IPhone पर Starlink इंटरनेट
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि T-Mobile पहले से ही अपने कस्टमर तक पहुंच रहा है और उन्हें अपने iPhone पर Starlink सेवा का beta एक्सेस दे रहा है। एलन मस्क ने हैंडसेट पर सैटेलाइट इंटरनेट के संभावित यूज का भी उल्लेख किया है। उन्होंने कहा है कि अपने मौजूदा स्वरूप में स्टारलिंक आपको फोटो, संगीत और पॉडकास्ट तक पहुंचने देगा, जबकि फ्यूचर के वर्जन में वीडियो समर्थन भी जोड़ा जाएगा।
क्या है न्यू सैटेलाइट फीचर
Apple ने iOS 18.3 अपडेट के साथ Starlink सपोर्ट की पेशकश की है। नया अपडेट iPhone यूजर्स के लिए मोबाइल डेटा सेटिंग्स में एक नया सैटेलाइट फीचर लाता है, जो इसे इनेबल कर सकता है और बीटा Starlink सेवा को आजमा सकते हैं। अगर वह T-Mobile नेटवर्क पर हैं और उन्हें अपने ऑपरेटर से एक SMS प्राप्त हुआ है।
satellite-to-cell फीचर का टेस्टिंग शुरू
Starlink इंटरनेट सस्ता नहीं है, लेकिन Apple के साथ काम करने से iPhone उपयोगकर्ताओं को शॉर्ट टर्म में मुफ्त में सेवा का टेस्टिंग करने और उन्हें मूल्य स्तर पर ले जाने की संभावना है। एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ने अपने satellite-to-cell फीचर का टेस्टिंग भी शुरू कर दिया है, जो ग्राउंड टावरों के यूज को बायपास करेगा और बिना किसी भौगोलिक सीमा के इंटरनेट प्रदान करेगा।