इस कारण Swara Bhaskar का X अकाउंट हुआ सस्पेंड

6 mins read
111 views
Swara Bhaskar
January 31, 2025

स्वरा भास्कर के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि एक्ट्रेस का अब X अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड हो गया है। इसके पीछे की वजह खुद एक्ट्रेस ने बताई है।

Swara Bhaskar X Account Suspended: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, एक्ट्रेस के X अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर दी है। स्वरा भास्कर ने दो पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किया है और अकाउंट के बंद होने की वजह बताई है। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘X ने अभी गणतंत्र दिवस पर पोस्ट करने की वजह से मेरा अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है’। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है कि प्रिय X  दो ट्वीट की दो तस्वीरों को ‘कॉपीराइट उल्लंघन’ बताया गया है। मैं उस आधार को एक्सेस नहीं कर सकती, जिस आधार पर मेरे X अकाउंट को ब्लॉक किया गया है। मैंने वो दो तस्वीरें यहां शेयर की हैं।’

स्वरा भास्कर ने शेयर किया दो ट्विट

उन्होंने लिखा कि ‘नारंगी बैकग्राउंड और हिंदी देवनागरी लिपि में लिखा था- गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं। यह भारत में प्रगतिशील आंदोलन का एक फेमस नारा है। इसमें कोई कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं है। यह एक कहावत की तरह है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘दूसरी तस्वीर मेरी बच्ची की है, जिसमें उसका चेहरा छिपा हुआ है और वह भारतीय ध्वज लहरा रही है। इस पर ‘हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया’ लिखा है। यह कॉपीराइट का उल्लंघन कैसे हो सकता है?’

कब-कब होता है अकाउंड सस्पेंड

  • जब किसी का अकाउंट सस्पेंड होता है तो इसका मतलब होता है कि उसने ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन किया है। किसी यूजर का अकाउंट किसी दूसरे यूजर के अकाउंट की सुरक्षा का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है। इसके अलावा भी अकाउंट सस्पेंड होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं।
  • X पर दूसरों की जाति, राष्ट्रीयता, क्षेत्र, जाति, लिंग, आयु, विकलांगता या गंभीर बीमारियों का उल्लेख करके उनका अपमान/धमकी/उत्पीड़न करना, जिसके परिणामस्वरूप खाता निलंबित किया जाता है। साथ ही, किसी और के नाम पर खाता खोलना, उनका प्रतिरूपण करना, या उनकी व्यक्तिगत जानकारी प्रकट करना, खाता निलंबित करने का परिणाम होगा।
  • X पर हिंसक और आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
  • X आपके अकाउंट को अवैध गतिविधियों जैसे अवैध सामान बेचने या खरीदने के लिए भी सस्पेंड कर सकता है।
  • X प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के आतंकवाद और उग्रवाद को बढ़ावा देने पर उनका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
  • X बाल यौन शोषण से संबंधित किसी भी सामग्री का समर्थन नहीं करता है। ऐसी चीजें पोस्ट या शेयर करने से बचें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT
Previous Story

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Gov, जानें इसमें क्या है खास

Apple
Next Story

Apple बना भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, देखें नई लिस्ट

Latest from Apps

Don't Miss