FBI: मेल- मैसेज में ये दो शब्द दिखने पर हो जाएं अलर्ट

5 mins read
211 views
Cyber crime
January 30, 2025

FBI ने चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने कहा है कि स्कैमर्स आमतौर पर अपने मैसेज या ईमेल में दो शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

FBI Warning: साइबर अपराधी इन दिनों लोगों के अकाउंट खाली करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वे ईमेल, SMS या लिंक भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे में अगर कोई इनके जाल में फंस जाए तो नुकसान से बच पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। इसी को देखते हुए अमेरिकी एजेंसी FBI ने अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अगर आपको ईमेल या मैसेज में ये दो शब्द मिलते हैं तो तुरंत समझ जाना चाहिए कि ये स्कैमर्स द्वारा भेजे गए मैसेज हैं।

कहीं आपके मैसेज पर तो नहीं है ये दो शब्द

FBI विश्व प्रसिद्ध एजेंसी है। एजेंसी ने लोगों को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर आपको कोई ईमेल या मैसेज मिलता है जिसमें लिखा हो ‘जल्दी करो’ तो सावधान हो जाएं। स्कैमर्स आमतौर पर इन दो शब्दों का यूज करते हैं। इसके जरिए अपराधी यूजर्स को यह दिखाना चाहते हैं कि अगर वह अभी लिंक पर क्लिक नहीं करेंगे, कोई अटैचमेंट नहीं खोलते या फिर कोई जानकारी शेयर नहीं करते हैं, तो वह कोई भी ऑफर या सेल का लाभ नहीं उठा पाएंगे। बता दें कि स्कैमर्स इन शब्दों का यूज लोगों पर दबाव बनाने के लिए करते हैं।

ठगी होने से कैसे बचें

AI आने के बाद ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इससे बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

  • सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे किसी भी ऑफर या लुभावने वादे के झांसे में न आएं।
  • किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से प्राप्त किसी भी लिंक, मैसेज, ईमेल या अटैचमेंट आदि पर क्लिक न करें।
  • अपनी संवेदनशील जानकारी किसी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति के साथ साझा न करें।
  • अगर कोई भी जालसाज आपसे पुलिस या सरकारी अधिकारी बनकर बात करता है, तो एक बार संबंधित विभाग से इसकी पुष्टि अवश्य कर लें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OpenAI
Previous Story

OpenAI का आरोप, DeepSeek ने चोरी कर मचाया धूम

Jack Dorsey
Next Story

Goose AI एजेंट लॉन्च, ऑटोमैटिक होगी कोडिंग

Latest from Cybersecurity

Don't Miss