दिल्ली में Uber के एक ड्राइवर ने महिला वकील को आपत्तिजनक मैसेद भेजे, जिसके बाद महिला ने कंपनी के खिलाफ शिकायत की है।
Uber: दिल्ली की एक महिला वकील ने Uber से बुकिंग के बाद कंपनी के साथ हुए घिनौने व्यवहार की कड़ी निंदा की है। दरअसल, महिला वकील ने Uber से ऑटो बुक किया था। बुकिंग के तुरंत बाद ही Uber ड्राइवर ने महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजने लगा, जिससे परेशान होकर महिला वकील ने बुकिंग कैंसल कर दी और कंपनी की नीतियों की आलोचना की। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कंपनी ने ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
ड्राइवर ने क्या-क्या भेजा मैसेज
जानकारी के अनुसार, दिल्ली की रहने वाली महिला वकील तान्या शर्मा ने Uber से ऑटो बुक किया था। बुकिंग कन्फर्म होते ही ड्राइवर ने महिला को ‘जल्दी आओ बाबू यार’, मेरा मन कर रहा है’ जैसे आपत्तिजनक मैसेज भेजने शुरू कर दिए, जिसके बाद महिला ने तुरंत बुकिंग कैंसिल कर दी और कंपनी से इसकी शिकायत की।
वकील ने उठाए कंपनी पर कई सवाल
तान्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि Uber संवेदना भरा मैसेज भेजकर मामले को भूल जाती है। महिला ने कंपनी की 48 घंटे की जांच नीति पर सवाल उठाते हुए लिखा कि क्या होगा अगर उन्हीं 48 घंटों के दौरान दूसरी महिलाओं को भी उसी घटना का सामना करना पड़े, जिससे उन्हें गुजरना पड़ा। क्या कंपनी महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है? महिला वकील की इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट में अपने विचार लिखे।
Uber ने ड्राइवर के खिलाफ की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर हो रही चर्चा को देखकर कंपनी ने ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। वहीं, तान्या शर्मा ने एक और पोस्ट लिखकर जानकारी दी है कि Uber ने ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया है। वहीं, तान्या शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि अगर किसी के साथ ऐसी घटना होती है तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए और दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करना चाहिए।