चीन में बनाया गया DeepSeek-R1 नाम का AI टूल इंसानों की तरह न सिर्फ सवालों के जवाब देता है बल्कि उन्हें हल करने के तरीके भी बताता है।
DeepSeek-R1 : चीन ने DeepSeek-R1 नया AI टूल लॉन्च किया है, जिसमें शक्तिशाली रीजनिंग लैंग्वेज का यूज किया गया है। DeepSeek-R1 ChatGPT के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। DeepSeek-R1 को गणित, कोडिंग और जेनरल क्वेश्चन के सवालों को हल करने में ChatGPT से बेहतर कहा जा रहा है। इसके अलावा यह ChatGPT के O1 से 90 से 95 फीसदी कम कीमत पर भी उपलब्ध हो सकता है।
कई सवालों के जवाद देता है
चीन में बना DeepSeek-R1 नाम का AI टूल न सिर्फ सवालों के जवाब देता है, बल्कि इंसानों की तरह उन्हें सुलझाने के तरीके भी बताता है। बता दें कि इस टूल को चीनी AI स्टार्टअप DeepSeek ने बनाया है। इस स्टार्टअप ने इससे पहले जनवरी में बेहद दमदार, फ्री AI मॉडल DeepSeek-V3 लॉन्च किया था। इस मॉडल ने Meta और OpenAI के मॉडल को भी पछाड़ दिया था। साथ ही DeepSeek V-3 काफी सस्ता भी है।
काफी एडवांस है ये टूल
DeepSeek का नया AI टूल R-1 क्या है। इस AI टूल से रिसर्च पेपर्स का विश्लेषण किया जा सकेगा। इसके दो वर्जन लॉन्च किए गए हैं। DeepSeek R-1 जीरो टूल को बिना सुपरवाइजड फाइन ट्यूनिंग के पेश किया गया है। कोल्ड स्टार्ट फेज और कई लेवल पर आधारित डेटा की वजह से यह काफी एडवांस है।
सही उत्तर दिए गए है
DeepSeek R-1 ने बेंचमार्क पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसने OpenAI के O1 से 79.8 प्रतिशत गणित की समस्याओं को हल किया है। मैथ-500 में DeepSeek R-1 ने 93 प्रतिशत सही उत्तर दिए हैं। चीन के नए AI टूल से गणित की कठिन समस्याओं को भी हल किया जा सकता है। इससे भविष्य में शिक्षा और ट्यूशन में भी मदद मिलेगी। इसका कोडिंग क्षेत्र सॉफ्टवेयर बनाने में मदद कर सकता है। यह टूल कोड बनाने के साथ-साथ डिबगिंग भी करता है। चीन के नए AI टूल का इस्तेमाल रिसर्च में भी किया जा सकता है।