डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एलन मस्क और सुंदर पिचाई दोनों ही इस फोन का इस्तेमाल करते नजर आए। एलन मस्क के हाथ में जो फोन था, उसे देखकर हर कोई कंफ्यूज हो गया.
Sundar Pichai and Elon Musk : डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में दुनिया भर के नेताओं के साथ-साथ बड़ी टेक कंपनियों के सीईओ और मालिक भी शामिल हुए। इनमें Google CEO सुंदर पिचाई, X के मालिक एलन मस्क और Apple CEO टिम कुक जैसे बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। इस कार्यक्रम में सुंदर पिचाई और एलन मस्क अपने फोन का इस्तेमाल करते नजर आए, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। अब लोग ये जानने को बेताब हो रहे हैं कि दोनों कौन सा फोन यूज करते हैं।
एलन मस्क करते हैं इस फोन का यूज
X के मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए लोग यह जानने को काफी बेताब हो रहे हैं कि वह कौन सा फोन यूज करते हैं। इसका खुलासा ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हुआ, जब उन्हें समारोह के दौरान फोन इस्तेमाल करते हुए देखा गया। बता दें कि मस्क Apple iPhone 16 Pro का यूज करते हैं
एलन मस्क Apple डिवाइस को करना चाहते थे बैन
एलन मस्क द्वारा Apple iPhone 16 Pro का यूज करने पर हैरानी इसलिए जताई जा रही है क्योंकि 10 जून को आयोजित WWDC 2024 के बाद 11 जून को एलन मस्क ने अपनी कंपनी से सभी Apple डिवाइस को बैन करने की घोषणा की थी। Apple ने इस इवेंट में Apple Intelligence का ऐलान किया था, जिसके लिए कंपनी ने Open AI के साथ साझेदारी की थी।
एलन मस्क ने उस समय कहा था कि अगर ChatGPT को सभी Apple डिवाइस में इंटीग्रेट किया जाता है, तो डेटा प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। इसी के चलते मस्क ने X पर एक पोस्ट कर कहा था कि अगर Apple OpenAI को OS लेवल पर इंटीग्रेट करता है तो वह अपनी कंपनी से सभी Apple डिवाइस को बैन कर देंगे
सुंदर पिचाई यूज करते हैं ये फोन
Google CEO सुंदर पिचाई को iPhone नहीं बल्कि अपनी कंपनी का Google Pixel फोन इस्तेमाल करते देखा गया है। यह Pixel 9 या Pixel 9 XL हो सकता है। Pixel 9 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है।