स्टीव जॉब्स की ‘महांकुभ’ जाने की इच्छा पूरी कर रहीं उनकी पत्नी

5 mins read
32 views
Apple
January 15, 2025

1974 में Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने भारत आने की इच्छा जताई थी। जॉब्स कुंभ मेले में जाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

Apple Steve Jobs India Trip: Apple शुरू करने से पहले स्टीव जॉब्स ने अपने दोस्त टिम ब्राउन को लिखे एक पत्र में भारत आने की इच्छा जताई थी। 1974 में लिखे इस पत्र में जॉब्स ने टिम से कहा था कि वे कुंभ मेले में जाना चाहते हैं। हाल ही में इस पत्र की नीलामी करीब 4.32 करोड़ रुपये में हुई है। इस पत्र से पता चलता है कि Apple का सफर शुरू करने से पहले उनकी जिंदगी में क्या चल रहा था और वह क्या हासिल करना चाहते थे।

पत्र में लिखा था शांति

स्टीव जॉब्स ने यह पत्र अपने बचपन के दोस्त टिम ब्राउन को अपने 19वें जन्मदिन से ठीक पहले लिखा था। उन्होंने टिम को भारत जाने की अपनी पूरी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि वह कुंभ मेले में जाना चाहते हैं। स्टीव जॉब्स ने इस पत्र के अंत में ‘शांति’ लिखा था, जिसका इस्तेमाल हिंदू मान्यताओं में शांति और अमन के लिए किया जाता है।

भारत आए थे स्टीव जॉब्स

स्टीव जॉब्स ने यह पत्र उस समय लिखा था जब वह अपने जीवन में बड़े बदलाव से गुजर रहे थे। बता दें कि जॉब्स 1974 में भारत आए थे। उस समय वह उत्तराखंड में नीम करोली बाबा के आश्रम में जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें पता चला कि आध्यात्मिक गुरु का पिछले साल निधन हो गया था।

भारत में 7 महीने रहे

स्टीव ने कैंची धाम में ही रहने का फैसला किया और नीम करोली बाबा की शिक्षाओं का पालन करते रहे। भारत में उन्होंने सात महीने बिताए और आध्यात्मिक रूप से बहुत मजबूत होकर अमेरिका लौटे। उनका व्यक्तित्व पूरी तरह बदल चुका था, जिसकी झलक Apple के सफर में भी दिखती है। हालांकि, स्टीव जॉब्स कुंभ मेले में नहीं जा पाए, लेकिन उनकी पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स उनकी इच्छा पूरी करने के लिए महाकुंभ में आई हैं। एलर्जी होने के बावजूद उन्होंने दूसरे दिन गंगा में डुबकी लगाने की योजना बनाई है। पॉवेल जॉब्स के साथ भारत में 40 लोगों की टीम है। स्टीव जॉब्स के पत्र को बोनहम्स ने नीलाम कर दिया है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Meta
Previous Story

I Am Sorry India… Meta ने भारत सरकार से क्यों मांगी माफी?

Internet Shutdown
Next Story

Internet Shutdown: कल पूरी दुनिया में बंद हो रहा है इंटरनेट! देखें Video

Latest from Latest news

Don't Miss