क्या आप जानते हैं कि आप बिना सब्सक्रिप्शन खरीदे या फिर बिना कोई रिचार्ज प्लान खरीदे Disney Plus Hotstar पर Free में मूवीज का मजा ले सकते हैं?
Disney Plus Hotstar : क्या आपको भी OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में देखना पसंद है? अगर आप बिना पैसे खर्च किए मूवी देखना चाहते हैं, तो आपको Disney Plus Hotstar ये मौका दे रहा है। आप इस ऐप पर फ्री में फिल्में देख सकते हैं। यह जानकर आपका चौंकना लाजिमी है, क्योंकि हर किसी को लगता है कि बिना सब्सक्रिप्शन खरीदे ये सब संभव नहीं है, लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे आप आप बिना सब्सक्रिप्शन या कोई प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान खरीदे Disney Plus Hotstar पर फ्री में फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं।
कैसे देखें Free Movie
दूसरे OTT प्लेटफॉर्म से मुकाबला करने के लिए कंपनियां अब लुभावने ऑफर और Free मूवीज दिखा रही है, जिसका फायदा कंपनियों को हो या न हो, लेकिन दर्शकों को इसका खूब मजा आ रहा है। इसके लिए आपको अपने फोन में Disney Plus Hotstar ऐप डाउनलोड कर लें।
अगर आपके पास पहले से Disney Plus Hotstar पर अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले अकाउंट बना लें। अकाउंट बनाने के बाद साइन इन करते ही आपको ऐप के होमपेज पर ही मूवीज दिखने को मिलेंगी।
यही मूवी Free में देखने को मिलेंगी
मूवी देखने के लिए आप चाहें तो सब्सक्रिप्शन भी खरीद सकते हैं, लेकिन कुछ मूवीज पर आपको ‘Free’ भी लिखा हुआ दिखेगा। आपकी सुविधा के लिए हमने खबरों के बीच में कुछ तस्वीरें भी लगाई हैं। जिस मूवी पर ‘Free’ लिखा होगा, आप उसका मजा Free में ले सकते हैं। यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि सभी मूवीज Free नहीं होती हैं, आप Disney Plus Hotstar पर सिर्फ चुनिंदा मूवीज ही Free में देख पाएंगे।
ये हैं सबसे सस्ते प्लान
फिल्मों के साथ-साथ अगर आप Disney Plus Hotstar पर वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी। आपको बता दें कि सबसे सस्ते प्लान की कीमत 149 रुपये है, लेकिन यह प्लान सिर्फ मोबाइल सपोर्टेड है और तीन महीने तक चलेगा। बता दें कि इस प्लान में आपको कंटेंट का मजा लेने के साथ-साथ विज्ञापन भी देखने होंगे।