2024 में बढ़ी Tim Cook की सैलरी, जानें कितना मिलता है पैसा

4 mins read
42 views
Tim Cook networth
January 16, 2025

Realbotix के CEO एंड्रयू किगुएल ने कहा कि उनकी कंपनी का लक्ष्य ऐसे रोबोट बनाना है, जिन्हें इंसानों से अलग पहचानना मुश्किल हो।

Tim Cook Networth: Apple के CEO टिम कुक दुनिया भर में काफी फेमस हैं। ऐसे में लोग उनके नेटवर्थ के बारे में जानने को काफी उत्सुक रहते हैं। बता दें कि टिम कुक की कमाई का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं 2024 में टिम कुक ने कितना पैसा कमाया है।

2024 में टिम कुक की कमाई

Apple ने बताया है कि, 2024 में टिम कुक की सैलरी बढ़कर 74.6 मिलियन डॉलर यानी 643 करोड़ रुपये हो गई है, जो 2023 में 63.2 मिलियन डॉलर यानी 544 करोड़ रुपये थी। इसका मतलब यह हुआ है कि एक साल में टिम कुक की सैलरी में 99 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बता दें कि टिम कुक की सैलरी में कंपनी के शेयरों की कीमत भी शामिल होती है, जो कंपनी की तरफ से उन्हें दिए जाते हैं।

कितनी है टीम कुक की बेसिक सैलरी

टिम कुक के सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें तो उनकी बेसिक सैलरी 3 मिलियन डॉलर है। इसके साथ ही उन्हें 58.1 मिलियन स्टॉक दिए जाते हैं। इसके अलावा 13.5 मिलियन एडिशनल कंपनसेशन दिया जाता है। टिम कुक के सैलरी में बढ़ोतरी की एक वजह शेयरों में बढ़ोतरी भी है।

शेयर की कीमत बढ़ने के कारण कीमत में हुई वृद्धि

टिम कुक की सैलरी में पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, यह बढ़ोतरी 2022 में उनके कुल मुआवजे से काफी कम है, जो स्टॉक की कीमतों के कारण करीब 100 मिलियन डॉलर था। 2023 में कुक ने अपनी सैलरी में कटौती करने का ऐलान किया था। ऐसा स्टेकहोल्डर और कर्मचारियों को होने वाले नुकसान के कारण किया गया। कंपनी ने 2025 के लिए टिम कुक की कुल कंपनसेशन राशि या संरचना में कोई बदलाव नहीं किया है।

कमाई 27 मिलियन डॉलर

2024 में रिटेल चीफ, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और जनरल काउंसिल जैसे Apple के दूसरे अधिकारियों ने करीब 27 मिलियन डॉलर कमाए हैं। वहीं, पिछले साल के मुकाबले उनकी सैलरी में बढ़ोतरी हुई है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Mark Zuckerberg
Previous Story

Mark Zuckerberg के इस फैसले के बाद लोग सर्च कर रहे ये चीजें

YouTube
Next Story

YouTube पर बिना वीडियो पब्लिश किए कमा रहें लाखों, जानें कैसे

Latest from Business

Don't Miss