क्यों सेफ नहीं है ChatGPT? न करें ये 3 गलतियां

7 mins read
176 views
ChatGPT
January 2, 2025

AI टूल जितने उपयोगी हैं, उतने ही आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। इनसे डेटा चोरी होने का खतरा भी बढ़ रहा है। इसलिए इनका इस्तेमाल करते समय इन 3 बातों का ध्यान रखें।

AI Chatbots Data Security: ChatGPT का AI चैटबॉट देशभर में काफी फेमस हो गया है। इसके आने से कई लोग Google सर्च को छोड़कर ChatGPT का यूज करने लगे हैं। कई बार देखा गया है कि लोग चैटबॉट के साथ कुछ संवेदनशील इन्फोर्मेशन भी शेयर कर देते हैं, जो खतरनाक हो सकती है। बता दें कि आपकी जानकारी अगर गलत हाथों में पड़ जाए तो आपको बड़ा नुकसान भुगतना पड़ सकता है। ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता के साथ इसमें डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर भी कई चिंताएं हैं। ऐसे में बता दें कि अगर आप भी इन टूल्स का यूज करते हैं तो इससे आपका पर्सनल डेटा भी चोरी हो सकता है।

प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा है AI Tools

OpenAI का ChatGPT बड़ा लैंग्वेज मॉडल पर बना हुआ है, इसे भी इंटरनेट से डेटा स्क्रैप करके ही ट्रेन किया जाता है। यह प्रक्रिया कहीं न कहीं यूजर्स की प्राइवेसी को खतरे में डाल सकती है। एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि 70% से ज्यादा लोग AI टूल्स से चैटिंग करते समय अपनी निजी जानकारी शेयर करने के खतरों को नहीं समझते हैं, जबकि 38 फीसदी लोग अनजाने में अपनी निजी जानकारी शेयर कर देते हैं। ऐसे में अगर आप भी यह गलती करते हैं तो आज से ही रुक जाइए। इन टूल्स का इस्तेमाल करते समय ये 3 गलतियां न करें।

ऐसे न पूछें सवाल

कुछ लोग अपनी सारी जानकारी AI चैटबॉट्स के साथ शेयर कर देते हैं। यानी की लोग सीधे AI से पूछते हैं ‘मेरा जन्म 15 नवंबर को हुआ है, इससे मेरे बारे में क्या पता चलता है?’। ऐसा न करते हुए आपको अपना सवाल सुरक्षित तरीके से पूछना चाहिए, जैसे कि सर्दी के मौसम के आखिर में पैदा होने वाले व्यक्ति के क्या गुण होते हैं? ऐसे सवाल पूछने से आपके सवाल का भी जवाब मिल जाएगा और आपका डेटा भी सेफ रहेगा।

फाइनेंशियल इन्फोर्मेंशन न करें शेयर

AI चैटबॉट के साथ फाइनेंशियल जानकारी साझा न करें। ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है। यानी कि ‘मैं हर महीने 50,000 रुपये कमाता हूं और निवेश करना चाहता हूं, पैसे कहां निवेश करना सही रहेगा। इसकी बजाए आप यह सवाल कर सकते हैं ‘मुझे कुछ बेहतरीन निवेश योजनाएं बताएं”। इसमें आपको निवेश के बहतरीन टिप्स मिल जाएंगे। आपको अपनी आय का खुलासा करने की जरूरत नहीं है।

हेल्थ डेटा शेयर करने से बचें

अगर आप अपना हेल्थ डेटा किसी AI चैटबॉट के साथ शेयर कर रहे हैं, तो यहीं रुक जाइए। यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है। कभी भी इस तरह AI चैटबॉट को अपना हेल्थ डेटा न दें। ‘मेरे परिवार को ये बीमारी है, क्या मैं भी खतरे में हूं?’  इसकी जगह आपको यह सवाल करना चाहिए ‘इस बीमारी के लक्षण क्या हैं? ।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

cyber fraud
Previous Story

WhatsApp, Instagram और Telegram यूजर को सरकार ने क्यों किया अलर्ट?

WiFi
Next Story

एयर इंडिया के इन रूट्स पर मिलेगी Free WiFi सर्विस

Latest from Artificial Intelligence

Meta Smart Glasses

आतंकी ने Meta स्मार्ट ग्लास को बनाया हथियार, भारत में क्या है इसकी कीमत

आतंकी शम्सुद-दीन जब्बार ने हमले से Meta के स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल किया था और वीडियो बनाया था। जानिए क्या है मेटा स्मार्ट ग्लास

Don't Miss