WhatsApp में स्कैनिंग और भेजने की सुविधा के साथ यूजर्स को अब स्कैनिंग ऐप या प्रिंटर की आवश्यकता नहीं होगी।
WhatsApp New Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ऐप पर आए दिन नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। इसी कड़ी में WhatsApp ने डॉक्यूमेंट शेयरिंग को आसान बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर में यूजर सीधे ऐप के अंदर ही डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकेंगे। बता दें कि यह नया फीचर कुछ यूजर्स को iOS के लिए नए WhatsApp अपडेट वर्जन 24.25.80 के साथ उपलब्ध है। यह फीचर डॉक्यूमेंट शेयरिंग मेन्यू में इंटीग्रेटेड है।
डोक्यूमेंट शेयर करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं
यूजर्स को अब डोक्यूमेंट शेयर करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर्स अब WhatsApp के कैमरे का इस्तेमाल करके डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है। आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इस फीचर्स से लोगों को होगी काफी मदद
WhatsApp के लिए यह नया फीचर बहुत इम्पोर्टेंट है, खासकर उन यूजर्स के लिए जिन्हें चलते-फिरते दस्तावेजों को जल्दी से शेयर करने की जरूरत होती है। यह फीचर अलग-अलग ऐप्स के बीच स्विच करने की आवश्यकता को समाप्त करता है, जिससे यह दस्तावेजों को स्कैन करने, एडजस्ट करने और भेजने के लिए एक ऑल-इन-वन समाधान बन जाता है।
प्रिंटर की आवश्यकता नहीं होगी
WhatsApp में स्कैनिंग और भेजने की सुविधा के साथ यूजर्स को अब स्कैनिंग ऐप या प्रिंटर की भी आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही स्कैन की क्वालिटी, क्लियरीटी और पठनीयता के लिए डिजाइन की गई है, जिससे प्रोफेशनल डोक्यूमेंट शेयर करना संभव हो जाता है।