Google Search Updates: टेक दिग्गज Google ने अपनी सर्च सर्विस में दो बड़े AI अपग्रेड रोलआउट किए हैं।
अब यूजर्स के लिए जानकारी खोजना और रिसर्च करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और स्मार्ट हो गया है। ये बदलाव खासकर AI Overviews और AI Mode से जुड़े हैं।
Google Search में AI अनुभव हुआ और स्मार्ट, AI Overviews से सीधे AI Mode में सवाल पूछें और तेज जवाब पाएं।
Gemini 3 AI मॉडल पर अब दोनों फीचर्स
सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब AI Overviews और AI Mode दोनों ही Google के लेटेस्ट Gemini 3 AI मॉडल पर काम करेंगे। पहले AI Mode में Gemini 3 का इस्तेमाल होता था, लेकिन AI Overviews पुराने सिस्टम पर चलते थे।अब दोनों फीचर्स एक ही ताकतवर मॉडल पर शिफ्ट हो गए हैं।
Google के अनुसार, इससे जवाबों की सटीकता बेहतर होगी और AI की सोचने-समझने की क्षमता भी बढ़ेगी।यूजर चाहे जल्दी से समरी पढ़ रहा हो या किसी विषय पर लगातार सवाल पूछ रहा हो, क्वालिटी हर जगह एक जैसी रहेगी।
READ MORE: OpenAI ने कर्मचारियों के लिए इक्विटी नियम किए आसान
AI Overviews से AI Mode जाना हुआ आसान
पहले जब यूजर AI Overview पढ़ता और आगे सवाल पूछना चाहता, तो उसे अलग से AI Mode टैब पर जाना पड़ता था या Dive deeper in AI Mode बटन दबाना पड़ता था।यह प्रक्रिया बार-बार दोहरानी पड़ती थी और कई लोगों को यह झंझट भरा लगता था। अब Google ने इसे आसान बना दिया है।
AI Overview में Show More पर टैप करते ही नीचे एक टेक्स्ट बॉक्स दिखेगा।आप वहीं अपना सवाल टाइप कर सकते हैं। एंटर दबाते ही आप सीधे AI Mode में पहुंच जाएंगे और नया जवाब मिल जाएगा।
READ MORE:भारत में ही क्यों Free मिल रहा OpenAI, Google और Perplexity?
रोलआउट और उपलब्धता
ये नए AI अपडेट अब दुनिया भर में रोलआउट हो रहे हैं, जहां Google Search का इस्तेमाल ज्यादा होता है।हालांकि, सभी यूजर्स तक पहुंचने में कुछ दिन लग सकते हैं, खासकर भारत में। यह अपडेट ऐसे
