सस्ते दाम में प्रीमियम फील! itel City 200 हुआ लॉन्च!

6 mins read
20 views
itel City 200 हुआ लॉन्च!
January 31, 2026

itel City 200 Launch: itel ने युगांडा में अपना नया बजट स्मार्टफोन itel City 200 लॉन्च किया है। यह पिछले साल आए City 100 का अपग्रेडेड वर्जन है। जिसे बड़े डिस्प्ले, लंबी बैटरी और मजबूत डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फिलहाल फोन युगांडा में उपलब्ध है। बताया जा रहा है कि भविष्य में इसके अन्य देशों में लॉन्च होने की जा सकती है। ये उन यूजर्स के लिए खास साबित हो सकता है जो कम कीमत में प्रीमियम स्मार्टफोन वाल फील चाहते हैं। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारें में।

अगर कम बजट में दमदार और पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर है। itel City 200 में मिलती है बड़ी स्क्रीन सहित बहुत कुछ जानें यहां।

स्लिम डिजाइन और कलर ऑप्शन

itel City 200 में 7.45mm पतला यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है, जो मेटैलिक डेकोरेटिव फिनिश के साथ आता है। यह Smartphone Bass Black, Echo Silver, Melody Pink और Vibe Purple जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। यह प्राइस रेंज में फोन को प्रीमियम फील देता है।

READ MORE-  कैमरा वही, पावर डबल! Xiaomi 17T के लीक फीचर्स ने बढ़ाई धड़कनें

120Hz डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग

फोन में 6.78 इंच का पंच-होल डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। 700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ कंपनी बेहतर आउटडोर विजिबिलिटी का दावा कर रही है। चिपसेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। itel City 200 में 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह बैटरी रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त मानी जा रही है।

READ MORE-  Google ने लॉन्च किया Project Genie, जानें इसकी खासियत

कैमरा और ड्यूरैबिलिटी

फोन में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में ऑटो-जूम सपोर्ट वाला सेल्फी कैमरा मौजूद है। मजबूती के लिए डिवाइस को IP65 रेटिंग और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है। यानी धूल, मिट्टी और पानी से सुरक्षा का काफी ख्याल रखा गया है।

अन्य फीचर्स और कीमत

फोन में 2km UltraLink फ्री कॉलिंग, DTS ऑडियो, 4.5G सपोर्ट और कुछ AI फीचर्स दिए गए हैं। प्रोसेसर को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन इसमें Unisoc T7250 चिपसेट मिलने की संभावना है। युगांडा में इसकी शुरुआती कीमत UGX 450,000 रखी गई है। जो भारतीय मुद्रा में करीब 11,600 के आसपास आती है।

इस प्रकार देखें तो itel City 200 उन यूज़र्स के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है जो कम बजट में बड़ा डिस्प्ले और मजबूत फोन चाहते हैं, हालांकि 5G चाहने वालों के लिए यह सही चुनाव नहीं है।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nvidia
Previous Story

NVIDIA H200 डील: चीन ने दी हरी झंडी, अमेरिका में बढ़ी बेचैनी!

Google ने AI सर्च को और आसान और स्मार्ट बनाया
Next Story

Google ने AI सर्च को और आसान और स्मार्ट बनाया

Latest from Gadgets

Don't Miss