OnePlus यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, चार्जिंग के दौरान गर्म नहीं होगा फोन!

7 mins read
20 views
OnePlus यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, चार्जिंग के दौरान गर्म नहीं होगा फोन!
January 30, 2026

OnePlus Update: Smartphone इस्तेमाल करते वक्त अक्सर ऐसा होता है कि फोन चार्जिंग पर लगा होता है, लेकिन भारी काम करते ही वह गर्म होने लगता है। OnePlus अब इसी समस्या का स्मार्ट और सुरक्षित समाधान लेकर आया है। कंपनी का नया Bypass Charging फीचर अब ज्यादा डिवाइसेज़ तक पहुंच रहा है और इसका दायरा सिर्फ गेमिंग तक सीमित नहीं रहा। तो आइए जानते हैं अब तक किन-किन डिवाइसों तक इसकी पहुंच बनी है और इससे यूजर्स को क्या फायदा मिलनेवाली है।

OnePlus का नया Bypass Charging फीचर अब सिर्फ गेमिंग नहीं, बल्कि वीडियो स्ट्रीमिंग और नेविगेशन में भी बैटरी को सुरक्षित रखेगा। जानिए किन फोन्स में मिल रहा है।

एक फोन से शुरू हुई तकनीक अनेक फोन में

कुछ दिन पहले OnePlus ने भारत में OnePlus 13s के लिए इस फीचर की घोषणा की थी। अब OxygenOS के लेटेस्ट अपडेट के साथ कंपनी इसे OnePlus 13R, OnePlus 12 और OnePlus Pad Go 2 जैसे डिवाइसेज़ में भी शामिल कर रही है। इससे साफ है कि OnePlus इसे एक्सपेरिमेंट नहीं, बल्कि लॉन्ग-टर्म टेक्नोलॉजी मान रहा है।

READ MORE-  अब धरती नहीं, अंतरिक्ष में चलेगा AI! एलन मस्क का SpaceX–xAI महाविलय प्लान

बैटरी को किनारे रखकर सीधे चार्जर से पावर

Bypass Charging का कॉन्सेप्ट सीधा लेकिन असरदार है। जब फोन चार्जर से जुड़ा होता है, तब डिवाइस बैटरी को चार्ज करने के बजाय सीधे चार्जर से पावर लेता है। इस प्रक्रिया में बैटरी पर कोई अतिरिक्त लोड नहीं पड़ता, जिससे हीट और डैमेज दोनों कम होते हैं।

गर्म कम लेकिन परफॉर्मेंस ज्यादा मिलेगी

चार्जिंग के दौरान बैटरी गर्म होती है और वही गर्मी प्रोसेसर की स्पीड घटा देती है। Bypass Charging में बैटरी इस चेन से बाहर हो जाती है। जिससे फोन ठंडा रहता है। CPU थ्रॉटलिंग कम होती है। लंबे समय तक परफॉर्मेंस मिलती है। यही वजह है कि यह टेक्नोलॉजी OnePlus 15 जैसे फोन्स में भी इस्तेमाल की जा रही है।

READ MORE-  Bitcoin 7% लुढ़का, महीनों के लाभ खत्म, क्रिप्टो बाजार में दबाव

अब गेमिंग नहीं, कई काम के लिए फीचर

OnePlus ने इस फीचर को सिर्फ गेमर्स के लिए नहीं बनाया। अब 4K या हाई-रेज़ोल्यूशन वीडियो एडिट करते वक्त, Wired Android Auto के जरिए लंबे नेविगेशन में, Netflix या OTT प्लेटफॉर्म पर फुल ब्राइटनेस स्ट्रीमिंग के दौरान यानि फोन प्लग-इन रहते हुए भी बैटरी सुरक्षित रहती है।

सिक्योरिटी और कैमरा यूज़र्स

इस अपडेट के साथ OnePlus ने जनवरी 2026 का सिक्योरिटी पैच भी जारी किया है। साथ ही OnePlus 13s यूज़र्स के लिए अब 50MP तस्वीरों को सीधे Photos ऐप में एडिट करना संभव हो गया है। पहले एक बड़ी लिमिटेशन थी।

उपलब्धता किसे कब मिलेगा?

OnePlus 13s और OnePlus 13R भारत में रोल-आउट शुरू है। OnePlus 13 के सभी रीजन में अपडेट मिल चुका है। OnePlus 12 और OnePlus Pad Go 2 फेज्ड वाइज अपडेट लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार जरूरी कंपनी के मुताबिक, बाकी रीजन में भी यह अपडेट जल्द उपलब्ध कराया

कुल मिलाकर आने वाले समय में यह टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का तरीका ही बदल सकती है।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google ने लॉन्च किया Project Genie, जानें इसकी खासियत
Previous Story

Google ने लॉन्च किया Project Genie, जानें इसकी खासियत

Xiaomi 17T के लीक फीचर्स ने बढ़ाई धड़कनें
Next Story

कैमरा वही, पावर डबल! Xiaomi 17T के लीक फीचर्स ने बढ़ाई धड़कनें

Latest from Smartphones

Don't Miss