Microsoft Copilot new features: Artificial Intelligence से बात करना सिर्फ सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहने वाला। Microsoft Copilot के नए अपडेट के साथ AI आपकी ज़रूरतें समझने, आपकी पसंद याद रखने और बिखरे काम को एक जगह समेटने की दिशा में एक नई शुरूआत की है। इससे यह साफ होते जा रहा है कि Microsoft Copilot को एक फीचर नहीं, डेली के कार्यों में सहयोग का पार्टनर बनाना चाहता है। यानी मकसद साफ है यूज़र का समय बचाना, दोहराव कम करना और AI को हर बार नए सिरे से शुरू करने से रोकना।
Microsoft ने Copilot को बनाया ज्यादा समझदार, नए अपडेट में जानिए कैसे बचेगा आपका समय और बढ़ेगी प्रोडक्टिविटी।
अब Copilot रखेगा पसंद का ध्यान
Advance Memory फीचर के जरिए Copilot यूज़र की पसंद और आदतों को याद रख सकेगा। इससे बार-बार एक ही जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही यूज़र को यह कंट्रोल भी मिलेगा कि कौन-सी जानकारी सेव हो और कौन-सी नहीं। काम के दौरान अहम चैट्स खो जाना आम बात है। पिन्ड चैट्स फीचर से जरूरी बातचीत हमेशा ऊपर रहेगी। इससे प्रोजेक्ट प्लान, ड्राफ्ट या टास्क लिस्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
READ MORE- AI की रेस में Meta की तेज छलांग, विज्ञापन कमाई ने बढ़ाया दम
लंबे कंटेंट पर काम हुआ आसान
Copilot अब 10,000 से ज्यादा कैरेक्टर्स वाले लंबे टेक्स्ट को सपोर्ट करता है। मीटिंग नोट्स, रिपोर्ट या लंबे ईमेल एक साथ डालकर उन पर काम किया जा सकता है, बिना टेक्स्ट को टुकड़ों में बांटे।
READ MORE- Mark Zuckerberg मेटावर्स छोड़ AI पर फोकस! क्या सोशल मीडिया बनेगा खास?
बड़े टेक्स्ट को फाइल में बदलने की सुविधा
लंबे कंटेंट को Copilot अब फाइल में बदल सकता है। इससे एक साफ-सुथरा रेफरेंस डॉक्यूमेंट मिलता है और काम ज्यादा व्यवस्थित लगता है। तेज़ रफ्तार ग्रुप चैट्स को समराइज़ और सेव करना अब आसान होगा। यह फीचर टीमवर्क और मीटिंग फॉलो-अप के लिए खास तौर पर फायदेमंद है।
macOS पर बेहतर अनुभव
Mac यूज़र्स के लिए Copilot में नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। बेहतर एक्सपोर्ट ऑप्शन्स से AI का आउटपुट सीधे डॉक्यूमेंट, ईमेल या शेयर फाइल में ले जाया जा सकेगा। iPhone पर Copilot का नया विजेट दो साइज में मिलेगा। इससे बिना पूरा ऐप खोले ही जरूरी काम जल्दी शुरू किए जा सकेंगे।
ग्लोबल टाइमलाइन क्लियर नहीं
Microsoft ने सभी फीचर्स की ग्लोबल टाइमलाइन नहीं बताई है। फिलहाल एडवांस्ड मेमोरी की शुरुआत अमेरिका से हो रही है और बाकी देशों में यह धीरे-धीरे पहुंचेगा।
