Microsoft Copilot AI Update 2026, जानिए क्या-क्या बदला और क्यों है ये खास

5 mins read
9 views
copilot
January 30, 2026

Microsoft Copilot new features:  Artificial Intelligence से बात करना सिर्फ सवाल-जवाब तक सीमित नहीं रहने वाला। Microsoft Copilot के नए अपडेट के साथ AI आपकी ज़रूरतें समझने, आपकी पसंद याद रखने और बिखरे काम को एक जगह समेटने की दिशा में एक नई शुरूआत की है। इससे यह साफ होते जा रहा है कि Microsoft Copilot को एक फीचर नहीं, डेली के कार्यों में सहयोग का पार्टनर बनाना चाहता है। यानी मकसद साफ है यूज़र का समय बचाना, दोहराव कम करना और AI को हर बार नए सिरे से शुरू करने से रोकना।

Microsoft ने Copilot को बनाया ज्यादा समझदार, नए अपडेट में जानिए कैसे बचेगा आपका समय और बढ़ेगी प्रोडक्टिविटी।

अब Copilot रखेगा पसंद का ध्यान

Advance Memory फीचर के जरिए Copilot यूज़र की पसंद और आदतों को याद रख सकेगा। इससे बार-बार एक ही जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही यूज़र को यह कंट्रोल भी मिलेगा कि कौन-सी जानकारी सेव हो और कौन-सी नहीं। काम के दौरान अहम चैट्स खो जाना आम बात है। पिन्ड चैट्स फीचर से जरूरी बातचीत हमेशा ऊपर रहेगी। इससे प्रोजेक्ट प्लान, ड्राफ्ट या टास्क लिस्ट तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

READ MORE-  AI की रेस में Meta की तेज छलांग, विज्ञापन कमाई ने बढ़ाया दम

लंबे कंटेंट पर काम हुआ आसान

Copilot अब 10,000 से ज्यादा कैरेक्टर्स वाले लंबे टेक्स्ट को सपोर्ट करता है। मीटिंग नोट्स, रिपोर्ट या लंबे ईमेल एक साथ डालकर उन पर काम किया जा सकता है, बिना टेक्स्ट को टुकड़ों में बांटे।

READ MORE-  Mark Zuckerberg मेटावर्स छोड़ AI पर फोकस! क्या सोशल मीडिया बनेगा खास?

बड़े टेक्स्ट को फाइल में बदलने की सुविधा

लंबे कंटेंट को Copilot अब फाइल में बदल सकता है। इससे एक साफ-सुथरा रेफरेंस डॉक्यूमेंट मिलता है और काम ज्यादा व्यवस्थित लगता है। तेज़ रफ्तार ग्रुप चैट्स को समराइज़ और सेव करना अब आसान होगा। यह फीचर टीमवर्क और मीटिंग फॉलो-अप के लिए खास तौर पर फायदेमंद है।

macOS पर बेहतर अनुभव

Mac यूज़र्स के लिए Copilot में नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। बेहतर एक्सपोर्ट ऑप्शन्स से AI का आउटपुट सीधे डॉक्यूमेंट, ईमेल या शेयर फाइल में ले जाया जा सकेगा। iPhone पर Copilot का नया विजेट दो साइज में मिलेगा। इससे बिना पूरा ऐप खोले ही जरूरी काम जल्दी शुरू किए जा सकेंगे।

ग्लोबल टाइमलाइन क्लियर नहीं

Microsoft ने सभी फीचर्स की ग्लोबल टाइमलाइन नहीं बताई है। फिलहाल एडवांस्ड मेमोरी की शुरुआत अमेरिका से हो रही है और बाकी देशों में यह धीरे-धीरे पहुंचेगा।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Samsung ला रहा है AI-पावर्ड AR Glasses, इसी साल होगी एंट्री
Previous Story

Samsung ला रहा है AI-पावर्ड AR Glasses, इसी साल होगी एंट्री

Next Story

महंगे PC की जरूरत खत्म! NVIDIA GeForce NOW से Linux पर Ultra गेमिंग

Latest from Artificial Intellience

Nvidia ने छीना Apple का ताज!

Nvidia TSMC biggest customer:  Artificial Intelligence ने टेक दुनिया सत्ता पलट दी है। जिस Apple को पिछले एक दशक से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की रीढ़

Don't Miss