Google Play Apps: दुनिया की दो सबसे बड़ी टेक कंपनियां Apple और Google एक बार फिर विवादों में हैं। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों कंपनियों के ऐप स्टोर्स पर अब भी ऐसे कई ऐप उपलब्ध हैं, जो AI की मदद से महिलाओं की तस्वीरों को बिना सहमति ‘डिजिटल रूप से कपड़े हटाकर बदल सकते हैं। जबकि दोनों कंपनियां पहले ही कह चुकी हैं कि वे किसी भी तरह की तस्वीरें बनाने वाले ऐप्स को बैन करती हैं।
Google और Apple के ऐप स्टोर्स पर कई AI ऐप्स महिलाओं की तस्वीरों को एड्ल्ट तस्वीर में बदल सकते हैं। इस मामले में ऑनलाइन शोषण और डिजिटल सुरक्षा पर नई चिंता पैदा कर दी है।
यह मामला सामने कैसे आया?
इस मामले का खुलासा Tech Transparency Project नाम की एक गैर लाभकारी संस्था ने किया है। यह संस्था बड़ी टेक कंपनियों की नीतियों और उनके पालन पर नजर रखती है। रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब AI टूल्स के गलत इस्तेमाल को लेकर दुनियाभर में चिंता बढ़ रही है, खासकर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ डिजिटल शोषण के मामलों को लेकर।
ऐप स्टोर्स पर बड़ी संख्या में संदिग्ध ऐप
जांच में पता चला है कि Google Play Store पर 55 ऐप्स और Apple App Store पर 47 ऐप्स ऐसे मिले, जो तस्वीरों या वीडियो में महिलाओं के कपड़े हटाने जैसा काम कर सकते हैं। कुछ ऐप्स किसी तस्वीर को पूरी तरह एडल्ट तस्वीरें में बदल देते हैं, जबकि कुछ सिर्फ कपड़ों को बदलकर बिकिनी में दिखाते हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन ऐप्स को ढूंढना मुश्किल नहीं है।
READ MORE: AI के लिए साथ आए Apple और Google
करोड़ों डाउनलोड और भारी कमाई
ये ऐप्स सिर्फ मौजूद ही नहीं हैं, बल्कि काफी लोकप्रिय भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी ऐप्स को मिलाकर दुनियाभर में 705 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड मिले हैं। साथ ही इनसे लगभग 117 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई हुई है क्योंकि Apple और Google दोनों इन ऐप खरीदारी से कमीशन लेते हैं।
बच्चों के लिए भी ‘सुरक्षित’ दिखाए गए ऐप
रिपोर्ट का सबसे चिंताजनक हिस्सा यह है कि कुछ ऐप्स को 9 साल तक के बच्चों के लिए सुरक्षित या ‘सभी उम्र के लिए उपयुक्त’ बताया गया था। कई मामलों में सिर्फ एक टैप या छोटे से टेक्स्ट कमांड से तस्वीर बदल जाती थी। न तो कोई चेतावनी दी जाती थी और न ही यह पूछा जाता था कि फोटो में मौजूद व्यक्ति की अनुमति है या नहीं।
READ MORE: Apple का नया क्रिएटिव सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च
कंपनियों की सफाई
रिपोर्ट सामने आने के बाद Apple ने कहा कि उसने 28 ऐप्स हटा दिए और कुछ डेवलपर्स को चेतावनी दी है। Google ने भी बताया कि उसने समीक्षा के बाद 30 से ज्यादा ऐप्स सस्पेंड या हटा दिए हैं, लेकिन Tech Transparency Project का कहना है कि अभी भी ऐसे कई ऐप दोनों स्टोर्स पर मौजूद हैं।
