Tesla AI Investment: Tesla इस साल लगभग 20 बिलियन डॉलर निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी अब सिर्फ इलेक्ट्रिक कार बनाने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि AI, स्वायत्त वाहन और ह्यूमनॉइड रोबोट्स पर भी ध्यान देगी।
Tesla इस साल 20 बिलियन डॉलर निवेश कर EV से AI, Robotaxi और ह्यूमनॉइड रोबोट्स की ओर कदम बढ़ा रही है। कंपनी मॉडल S और मॉडल X का उत्पादन बंद कर रही है और रोबोट उत्पादन पर ध्यान देगी।
मॉडल S और मॉडल X बंद
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Tesla मॉडल S सेडान और मॉडल X SUV का उत्पादन बंद कर रही है। इन कारों की बिक्री Model 3 और Model Y की तुलना में कम है। कैलिफोर्निया के Fremont प्लांट को अब Optimus ह्यूमनॉइड रोबोट्स बनाने के लिए रीटूल किया जाएगा।
AI में निवेश और xAI से जुड़ाव
Tesla एलन मस्क की AI कंपनी xAI में लगभग 2 बिलियन डॉलर निवेश कर रही है। इससे Tesla की AI में प्रतिबद्धता और मजबूत होगी। Tesla अब xAI के Grok चैटबॉट जैसे AI प्रोडक्ट्स को अपने वाहनों में इस्तेमाल करेगी और xAI को Megapacks सप्लाई करेगी।
READ MORE: ‘Nvidia की नई AI कार तकनीक से Tesla पर कोई दबाव नहीं’
Robotaxi और नई योजनाएं
मस्क का मानना है कि AI Tesla के रोबोटिक्स और Robotaxi योजनाओं के लिए जरूरी है। Robotaxi की शुरुआत धीरे-धीरे हो रही है। 2026 के पहले हाफ में ये सेवाएं Dallas, Houston, Miami, Phoenix, Orlando और Las Vegas में आएंगी। Austin में पहले से ही कुछ वाहन बिना ड्राइवर के चल रहे हैं।
READ MORE: Google का Gemini Robot बिना इंटरनेट के करेगा सारे काम
Tesla की बिक्री और बाजार स्थिति
2025 में Tesla की कुल राजस्व पहली बार घट गई और वार्षिक बिक्री लगातार दूसरे साल कम हुई। इस दौरान, कंपनी ने दुनिया के टॉप EV निर्माता का स्थान BYD को सौंप दिया। Tesla का यह निवेश और AI पर फोकस दिखाता है कि कंपनी अब सिर्फ कार बनाने तक सीमित नहीं है।
