US Crypto Bill Vote: अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर नियम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठने जा रहा है। डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों के सीनेटर गुरुवार को वॉशिंगटन डी.सी. में एक अहम क्रिप्टो मार्केट स्ट्रक्चर बिल पर वोटिंग की तैयारी कर रहे हैं। हफ्ते की शुरुआत में खराब मौसम की वजह से यह प्रक्रिया टल गई थी। अब सांसद कैपिटल हिल में इकट्ठा होकर बिल में प्रस्तावित बदलावों पर चर्चा करेंगे और यह तय करेंगे कि इसे CLARITY Act में जोड़ा जाए या नहीं।
अमेरिका में क्रिप्टो बाजार के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है। 29 जनवरी को अमेरिकी सीनेटर क्रिप्टो मार्केट स्ट्रक्चर बिल पर वोटिंग करेंगे, ताकि निवेशकों की सुरक्षा और नियमों को साफ किया जा सके।
यह मार्कअप इस बिल को आगे बढ़ाने की पहली बड़ी कोशिश मानी जा रही है। इससे पहले सीनेट बैंकिंग कमेटी ने अपनी मार्कअप बैठक टाल दी थी क्योंकि बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Coinbase ने बिल से अपना समर्थन वापस ले लिया था।
READ MORE: 2026 में Solana की दमदार एंट्री, रियल-वर्ल्ड एसेट्स में तेज बढ़त
बिल में सुझाए गए अहम बदलाव
फाइनल वोट से पहले कई सीनेटरों ने बिल में संशोधन पेश किए हैं, ताकि नियम और मजबूत बनाए जा सकें। कोलोराडो के सीनेटर माइकल बेनेट ने प्रस्ताव रखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, सांसदों और उनके परिवारों के लिए क्रिप्टो निवेश और गतिविधियों पर सख्त नियम हों। इसका मकसद हितों के टकराव से बचना है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कमेटी इस सुझाव को मंजूरी देगी या नहीं।
मिनेसोटा की सीनेटर एमी क्लोबुशार ने दो संशोधन पेश किए। पहला कहता है कि बिल को तब तक आगे न बढ़ाया जाए जब तक कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन में कम से कम चार कमिश्नर न हों, जिनमें दो विपक्षी पार्टी के हों। दूसरा संशोधन ‘रिटेल पार्टिसिपेंट’ यह पद छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है।
सीनेटर डिक डर्बिन ने प्रस्ताव दिया है कि क्रिप्टो से जुड़े मामलों में सरकारी बेलआउट पर रोक लगे और क्रिप्टो एटीएम के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाएं। वहीं, सीनेटर टॉमी ट्यूबरविल और जेरी मोरन ने ऐसे प्रावधान सुझाए हैं, जिनसे अमेरिका के विरोधी देशों को अमेरिकी क्रिप्टो बाजार में शामिल होने से रोका जा सके। इन सभी संशोधनों का मकसद निगरानी बढ़ाना और अमेरिकी निवेशकों को ज्यादा सुरक्षा देना है।
READ MORE: Apple Pay भारत में लॉन्च, iPhone की डिजिटल पेमेंट सेवा की तैयारी
साफ नियमों की जरूरत पर जोर
सीनेटर किर्स्टन गिलिब्रैंड ने X पर एक वीडियो संदेश में कहा कि क्रिप्टो बाजार के लिए स्पष्ट नियम बनाना बेहद जरूरी है। उनके मुताबिक, कंपनियों और निवेशकों को यह समझना चाहिए कि कानून के तहत सही तरीके से कैसे काम करना है। उन्होंने कहा कि मजबूत नियम उपभोक्ताओं की सुरक्षा करेंगे और निवेशकों को जोखिम समझने में मदद करेंगे। साथ ही, साफ रेगुलेशन से क्रिप्टो कंपनियां अमेरिका में काम जारी रख पाएंगी और न्यूयॉर्क जैसे शहरों की वैश्विक वित्तीय केंद्र की पहचान भी मजबूत होगी। अब कमेटी हर संशोधन पर चर्चा और वोटिंग करेगी। इसके बाद तय होगा कि बिल को सीनेट फ्लोर पर भेजा जाए या नहीं।
