Yahoo AI Scout: Google के बाद अब Yahoo AI की धमाकेदार एंट्री हुई है। यानी अब Yahoo ने भी यह तय कर लिया है कि सिर्फ सर्च इंजन बनकर नहीं रहना है। इसी कड़ी में Yahoo ने AI की दुनिया में बड़ा कदम रखते हुए Yahoo Scout लॉन्च किया है। जो सवाल पूछते ही सीधा जवाब देगा। यह नया AI पावर्ड Answer Engine फिलहाल बीटा में है और Anthropic के Claude मॉडल से संचालित होता है।
याहू यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब सर्च होगा स्मार्ट! Yahoo Scout AI से Mail से लेकर शॉपिंग तक बदलने जा रहा है अनुभव। आप भी जान लिजिए…
अब सर्च ही नहीं सवाल- जबाव भी
Yahoo Scout को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यूजर जब आम भाषा में कुछ पूछे, तो यह अलग-अलग वेबसाइट्स और Yahoo के अपने डेटा को मिलाकर एक सटीक और समझने योग्य उत्तर तैयार कर जबाव देगा। यानी अब सही जानकारी ढूंढने के लिए कई लिंक खोलने की जरूरत नहीं।
READ MORE- Bluesky Discover फ़ीड में धमाका! बदल जाएगा इस्तेमाल का अनुभव…
जवाब के साथ सबूत भी देगा
यूजर्स में इस बात का भय बना रहता है कि एआई से दी गई जानकारी गलत भी होती है। लेकिन याहू ने इस मिथक को तोड़ने Scout के जरिए तोड़ने का प्रयास किया है। यह सिर्फ जवाब नहीं देगा, बल्कि सोर्स लिंक, टेबल और स्ट्रक्चर्ड लिस्ट भी दिखाएगा। इससे यूजर्स यह आसानी से जांच सकेंगे कि जानकारी कहां से ली गई है और कितनी भरोसेमंद है।
READ MORE- WhatsApp का सुपर सिक्योर लॉकडाउन मोड लॉन्च
मेल से शॉपिंग तक में दिखेगा AI
Yahoo अपने सभी बड़े प्लेटफॉर्म्स में AI को उतारने की तैयारी में है। Yahoo Mail में ईमेल का AI सार, Yahoo News में खबरों के मुख्य बिंदु और Yahoo Sports में मैच का AI एनालिसिस देखने को मिलेगा। वहीं, Scout को Yahoo Shopping में जोड़कर प्रोडक्ट इनसाइट्स और खरीदने योग्य लिंक दिए जाएंगे। वहीं Yahoo Finance में यह कंपनियों के आंकड़े, एनालिस्ट रेटिंग और शेयरों में आई अचानक उथल-पुथल की वजह समझाएगा।
Google के बाद Yahoo की AI नीति
Google पहले ही AI Mode के जरिए सर्च को बदल रहा है। वहीं Yahoo Scout यह साफ करता है कि AI सर्च की अगली लड़ाई अब सीधे जवाब देने की है। आने वाले समय में यह टूल कितना पर्सनलाइज्ड बनता है। वही इसकी असली ताकत तय करेगा।
