अब सर्च नहीं, सीधे जवाब देगा Yahoo का AI दिमाग…जानिए यहां

5 mins read
12 views
Google के बाद Yahoo की AI एंट्री! Scout देगा सवालों के सटीक जवाब
January 28, 2026

Yahoo AI Scout: Google के बाद अब Yahoo AI की धमाकेदार एंट्री हुई है। यानी अब Yahoo ने भी यह तय कर लिया है कि सिर्फ सर्च इंजन बनकर नहीं रहना है। इसी कड़ी में Yahoo ने AI की दुनिया में बड़ा कदम रखते हुए Yahoo Scout लॉन्च किया है। जो सवाल पूछते ही सीधा जवाब देगा। यह नया AI पावर्ड Answer Engine फिलहाल बीटा में है और Anthropic के Claude मॉडल से संचालित होता है।

याहू यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब सर्च होगा स्मार्ट! Yahoo Scout AI से Mail से लेकर शॉपिंग तक बदलने जा रहा है अनुभव। आप भी जान लिजिए…

अब सर्च ही नहीं सवाल- जबाव भी

Yahoo Scout को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यूजर जब आम भाषा में कुछ पूछे, तो यह अलग-अलग वेबसाइट्स और Yahoo के अपने डेटा को मिलाकर एक सटीक और समझने योग्य उत्तर तैयार कर जबाव देगा। यानी अब सही जानकारी ढूंढने के लिए कई लिंक खोलने की जरूरत नहीं।

READ MORE- Bluesky Discover फ़ीड में धमाका! बदल जाएगा इस्तेमाल का अनुभव…

जवाब के साथ सबूत भी देगा

यूजर्स में इस बात का भय बना रहता है कि एआई से दी गई जानकारी गलत भी होती है। लेकिन याहू ने इस मिथक को तोड़ने Scout के जरिए तोड़ने का प्रयास किया है। यह सिर्फ जवाब नहीं देगा, बल्कि सोर्स लिंक, टेबल और स्ट्रक्चर्ड लिस्ट भी दिखाएगा। इससे यूजर्स यह आसानी से जांच सकेंगे कि जानकारी कहां से ली गई है और कितनी भरोसेमंद है।

READ MORE-  WhatsApp का सुपर सिक्योर लॉकडाउन मोड लॉन्च

मेल से शॉपिंग तक में दिखेगा AI

Yahoo अपने सभी बड़े प्लेटफॉर्म्स में AI को उतारने की तैयारी में है। Yahoo Mail में ईमेल का AI सार, Yahoo News में खबरों के मुख्य बिंदु और Yahoo Sports में मैच का AI एनालिसिस देखने को मिलेगा। वहीं, Scout को Yahoo Shopping में जोड़कर प्रोडक्ट इनसाइट्स और खरीदने योग्य लिंक दिए जाएंगे। वहीं Yahoo Finance में यह कंपनियों के आंकड़े, एनालिस्ट रेटिंग और शेयरों में आई अचानक उथल-पुथल की वजह समझाएगा।

Google के बाद Yahoo की AI नीति

Google पहले ही AI Mode के जरिए सर्च को बदल रहा है। वहीं Yahoo Scout यह साफ करता है कि AI सर्च की अगली लड़ाई अब सीधे जवाब देने की है। आने वाले समय में यह टूल कितना पर्सनलाइज्ड बनता है। वही इसकी असली ताकत तय करेगा।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

OpenAI Prism से रिसर्च पेपर लिखना हुआ आसान
Previous Story

OpenAI Prism से रिसर्च पेपर लिखना हुआ आसान

google-ai-plus-launch-global-gemini-ai-plan
Next Story

Google ने खोल दिए AI के दरवाज़े, Gemini 3 Pro अब हर किसी के लिए

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss