OpenAI Prism से रिसर्च पेपर लिखना हुआ आसान

6 mins read
1 views
OpenAI Prism से रिसर्च पेपर लिखना हुआ आसान
January 28, 2026

OpenAI Tools 2026: OpenAI ने वैज्ञानिकों के लिए एक नया AI टूल लॉन्च किया है, जिसका नाम Prism है। यह एक फ्री ऑनलाइन वर्कस्पेस है, जिसे खास तौर पर रिसर्च पेपर लिखने और एडिट करने के लिए बनाया गया है। कंपनी ने इसकी घोषणा 27 जनवरी को की है। Prism में OpenAI का लेटेस्ट मॉडल GPT-5.2 लगा है, जो लिखने, सुधार करने और टीम के साथ मिलकर काम करने में मदद करता है। आसान भाषा में समझें तो यह साइंटिस्ट्स के लिए एक ‘AI रिसर्च असिस्टेंट’ जैसा है।

वैज्ञानिकों के लिए खुशखबरी! OpenAI का Prism टूल अब रिसर्च पेपर तैयार करने का तरीका बदल सकता है। GPT-5.2 की मदद से यह ड्राफ्टिंग, एडिटिंग और सहयोग को तेज और आसान बनाता है।

रिसर्च का बिखरा काम अब एक ही जगह

अब तक वैज्ञानिकों को पेपर तैयार करने के लिए कई टूल्स का सहारा लेना पड़ता था। बार-बार टूल बदलने से समय भी जाता है और ध्यान भी भटकता है। Prism इस समस्या का हल देने की कोशिश करता है। यह cloud पर काम करता है और LaTeX को सपोर्ट करता है, जो साइंटिफिक पेपर्स और मैथ फॉर्मूलों के लिए स्टैंडर्ड फॉर्मेट है। यानी अब टेक्स्ट, इक्वेशन और रेफरेंस सब एक ही प्लेटफॉर्म पर मैनेज हो सकते हैं।

READ MORE: OpenAI का बड़ा ऐलान, ChatGPT अब थर्ड-पार्टी ऐप्स की एंट्री

Prism असल में करता क्या है?

Prism के अंदर यूजर सीधे GPT-5.2 से चैट कर सकते हैं। AI पूरे डॉक्यूमेंट को देख सकता है। आप उससे नए आइडिया पर चर्चा कर सकते हैं, हाइपोथीसिस पर सवाल पूछ सकते हैं या किसी पैराग्राफ को बेहतर बनाने के लिए कह सकते हैं।

यह टूल पेपर के हिस्से ड्राफ्ट कर सकता है, तर्कों को साफ कर सकता है और पूरे कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से सुझाव देता है। इसमें एक खास फीचर यह है कि अगर आप व्हाइटबोर्ड पर बनी इक्वेशन या हाथ से लिखा डायग्राम की फोटो अपलोड करेंगे, तो Prism उसे साफ-सुथरे LaTeX कोड में बदल देता है।

टीमवर्क हुआ आसान

Prism में टीम के साथ काम करना भी आसान है। इसमें अनलिमिटेड को-ऑथर्स जोड़े जा सकते हैं और इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं है। सभी लोग रियल-टाइम में एडिट कर सकते हैं और बदलाव तुरंत दिखाई देते हैं। अब ईमेल से अलग-अलग वर्जन भेजने की जरूरत कम पड़ती है। OpenAI ने यह प्लेटफॉर्म Crixet नाम की कंपनी को खरीदकर तैयार किया और उसमें AI फीचर्स जोड़े।

READ MORE: OpenAI ने पेश किया ChatGPT Health, जानें इसकी खासियत

OpenAI को क्यों लगता है यह बड़ा बदलाव है

कंपनी का कहना है कि AI पहले ही मैथ, बायोलॉजी और मेडिकल रिसर्च जैसे क्षेत्रों में मदद कर रहा है, लेकिन रोजमर्रा का लिखने-संपादित करने वाला काम अब भी पुराने तरीके से होता है। OpenAI का मानना है कि जैसे AI ने कोडिंग की दुनिया बदल दी, वैसे ही अब साइंस रिसर्च का तरीका भी बदल सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Moto G17, G77 और Edge 70 Fusion के फीचर्स और संभावित कीमतें लीक
Previous Story

Motorola इस अपकमिंग स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत हुई लीक!

Latest from Artificial Intelligence

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository

Don't Miss