AI Overviews new features: Google Search हर दिन अपने यूजर्स के लिए कुछ नया प्रयोग करता जा रहा है ताकि उनकी जरूरतों को सहजता से पूरा किया जा सके। इसी दिशा में Google ने AI Overviews को बड़ा अपग्रेड देते हुए Gemini 3 को इसका नया डिफ़ॉल्ट इंजन बना दिया है। कंपनी का दावा है कि इससे यूज़र्स को सर्च रिज़ल्ट पेज पर ही ज़्यादा स्पष्ट, भरोसेमंद जवाब मिलेंगे। यानी सर्च अब लिंक दिखाने का टूल नहीं बल्कि यह एक बातचीत करने वाला प्लेटफ़ॉर्म बनता जा रहा है। तो आइए जानते हैं इस बदलाव से क्या-क्या होनेवाले हैं फायदें।
अब Google सिर्फ़ जवाब नहीं देगा, बात भी करेगा। Gemini 3 अपग्रेड से Search हुआ ज़्यादा स्मार्ट और इंटरैक्टिव। पूरी जानकारी पढ़ें।
अब सर्च का मतलब आसानी से बातचीत
AI Overviews में दिखाई देने वाले जवाब अब अधूरे अनुभव तक सीमित नहीं रहेंगे। जैसे ही यूज़र Show more पर टैप करता है, वह सीधे AI Mode के चैट इंटरफेस में पहुंच जाता है। इसका फायदा यह है कि यूज़र बिना दोबारा शुरुआत किए, उसी विषय पर आगे सवाल पूछ सकता है। यानी सर्च अब एकतरफ़ा जानकारी नहीं, बल्कि दोतरफ़ा बातचीत बन रही है।
READ MORE- बेंगलुरु में 14 फरवरी को खुलेगा Nothing का पहला भारतीय फ्लैगशिप स्टोर
यूज़र व्यवहार से सीखा नया फ़ॉर्मूला
Google ने बताया कि दिसंबर से चल रहे परीक्षणों में यह साफ़ हुआ कि यूज़र्स लगातार सवाल पूछने वाला अनुभव ज़्यादा पसंद करते हैं। जब पहले से दिखाए गए AI Overviews का संदर्भ बना रहता है, तो सर्च ज़्यादा सहज और उपयोगी महसूस होती है। यही वजह है कि इस फीचर को अब मोबाइल यूज़र्स के लिए वैश्विक स्तर पर रोलआउट किया जा रहा है।
एक ही अनुभव में तेज़ जवाब और गहराई
Google इस बदलाव को वन-फ़्लो सर्च एक्सपीरियंस कह रहा है। जहां ज़रूरत हो वहां AI Overviews तुरंत सारांश दे देता है। जब विषय को गहराई से समझना हो तो AI Mode की बातचीत यूज़र को आगे ले जाती है। साथ ही, अहम लिंक भी प्रमुखता से दिखते हैं ताकि यूज़र अपनी खोज को और विस्तार दे सके।
READ MORE- iPhone यूजर्स अलर्ट हों? Apple-Google पार्टनरशिप में छुपा है ये बड़ा सवाल…
Android पर AI Mode हुआ ज़्यादा स्मार्ट
Android यूज़र्स के लिए AI Mode में एक और अहम बदलाव किया गया है। अब पहला सवाल टाइप करने से पहले ही मॉडल चुनने का विकल्प मिल रहा है। यूज़र सीधे Default या Thinking Mode सेलेक्ट कर सकते हैं, जो पहले संभव नहीं था। यह मोबाइल अनुभव की एक बड़ी कमी को दूर करता है।
अलग पहचान बना रहा AI Mode
Android और iOS पर Google ऐप के भीतर AI Mode का इंटरफेस ब्राउज़र वाले अनुभव से अलग है। अब इसमें मौजूद Plus मेनू में नया Models पिकर जोड़ा गया है। हालांकि, फिलहाल इसमें Deep Search की सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह बदलाव साफ़ संकेत देता है कि Google AI Mode को सर्च का केंद्र बनाने की तैयारी में है।
यह नया सेटअप फिलहाल Google ऐप बीटा में AI Pro सब्सक्रिप्शन वाले यूज़र्स के लिए दिखना शुरू हो गया है। आने वाले समय में इसके स्थिर संस्करण में शामिल होने की उम्मीद है।
