भारतीयों को बड़ा झटका! X ने बढ़ाई अपनी प्रीमियम फीस

4 mins read
59 views
Elon Musk
December 23, 2024

अब X प्रीमियम+ यूजर्स को हर महीने 1,750 रुपये देने होंगे, जबकि पहले उन्हें 1,300 रुपये देने होते थे। कंपनी ने फीस बढ़ाने के पीछे तीन कारण बताया है।

X premium Fees: X ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है क्योंकि मस्क ने प्रीमियम प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। भारत में आपको इन प्लान के लिए 35 प्रतिशत तक ज्यादा पैसे देने होंगे। ये कीमतें 21 दिसंबर से लागू हो चकी हैं। बता दें कि जिन लोगों ने पहले से कोई प्लान ले रखा है, उन्हें अगले बिल में नई कीमतों के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे।

चुकानी होगी इतनी कीमत

बता दें कि अब X Premium+ यूजर्स को हर महीने 1,750 रुपये देने होंगे, जबकि पहले उन्हें 1,300 रुपये देने होते थे। सालाना Premium+ की कीमत 13,600 रुपये से बढ़ाकर 18,300 रुपये हो गए है।  X ने प्लान में बढ़ोतरी के लिए तीन कारण बताई हैं। पहली इस प्लेटफॉर्म पर कोई ऐड नहीं दिखाए जाएंगे, दूसरी कंटेंट बनाने वालों को ज्यादा पैसे मिलेंगे और तीसरी प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।

क्यों बढ़ी कीमत

इस मामले में कंपनी ने कहा कि इस बढ़ोत्तरी से Premium+ subscribers को कई फायदे मिलेंगे। उन्हें ‘Radar’ जैसे नए फीचर इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा और वे हमारे बेहतरीन AI मॉडल का अधिक यूज कर पाएंगे। X ने कहा कि प्लेटफॉर्म ने दरें इसलिए बढ़ाई हैं क्योंकि वे Premium+ को और बेहतर बनाना चाहते हैं।

कंपनी ने कहा कि जब आप सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो वह पैसा सीधे हमारे कंटेंट क्रिएटर्स को फायदा पहुंचाता है। ऐसे में हमने पैसे देने का तरीका बदल दिया है। अब हम न केवल यह देखेंगे कि ऐड कितनी बार दिखाए गए हैं, बल्कि हम यह भी देखेंगे कि लोगों को कंटेंट कितना पसंद आ रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WhatsApp
Previous Story

इन फोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आप भी तो नहीं इनमें शामिल

cyber crime
Next Story

ऐसा कर के कहीं आप भी तो नहीं कर रहें साइबर क्राइम?

Latest from Latest news

Don't Miss