क्या 2027 के बाद स्मार्टफोन की तरह हर घर में होगा ह्यूमनॉइड रोबोट?

5 mins read
1 views
क्या 2027 के बाद स्मार्टफोन की तरह हर घर में होगा ह्यूमनॉइड रोबोट?
January 26, 2026

Tesla Optimus Humanoid Robot:  स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित World Economic Forum के मंच से एलन मस्क ने एक बार फिर तकनीक की दुनिया में हलचल पैदा कर दी। इस बार चर्चा किसी इलेक्ट्रिक कार या एआई सॉफ्टवेयर की नहीं, टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus की रही। जिसे मस्क ने अगले साल के अंत तक आम लोगों के लिए लाने का दावा किया। जिससे यह सवाल मन उठने लगे हैं कि क्या क्या 2027 के बाद स्मार्टफोन की तरह हर घर में होगा ह्यूमनॉइड रोबोट? तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

ऑफिस, घर या फिर फैक्ट्री हर जगह काम करेगा इंसानों जैसा रोबोट? मस्क के Optimus दावे पर उठे सवाल और उम्मीदें, पढ़ें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।

फैक्ट्री से घर तक का सपना

Elon Musk के अनुसार, Optimus को औद्योगिक कामों तक सीमित नहीं रखा जाएगा। उनका दावा है कि यह Robot भविष्य में इंसानों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन सकता है और घरेलू कामों से लेकर जटिल कार्यों तक निभा सकेगा। हालांकि मस्क ने यह भी साफ किया कि टेस्ला तब तक Optimus को बाजार में नहीं उतारेगी, जब तक इसकी सुरक्षा, विश्वसनीयता और कार्यक्षमता को लेकर कंपनी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो जाती।

READ MORE-  Apple और Nvidia पर डेटा खतरा, Luxshare हमले से सबक

दावों और हकीकत के बीच दूरी

बता दें कि टेस्ला पहले भी Optimus को लेकर बड़े वादे कर चुकी है। लेकिन अब तक यह रोबोट वास्तविक दुनिया में उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतर पाया है। मस्क का कहना है कि फैक्ट्रियों में इससे कुछ बुनियादी काम कराए जा रहे हैं। हालांकि इसका कोई ठोस सार्वजनिक प्रमाण सामने नहीं आया है।

READ MORE- 2026 में नए रूप में दिखेगा YouTube, नील मोहन ने बताई 4 बात

बाजार ने दिखाया भरोसा

Elon Musk के इस बयान के बाद Tesla के शेयरों में उछाल देखने को मिला। यह संकेत देता है कि निवेशक अब भी उनके भविष्यवादी दावों पर भरोसा जताते हैं, भले ही प्रोजेक्ट से जुड़े कई सवाल अभी अनुत्तरित हों। बांकी रोबोट के आने के बाद ही पता चलेगा कि यह निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कितना कामयाब रही।

तकनीकी विशेषज्ञों की राय

तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि इंसानों जैसे काम करने वाले पूरी तरह स्वायत्त रोबोट बनाना संभव तो है, लेकिन इसमें समय और लगातार तकनीकी प्रगति की जरूरत होगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Optimus मस्क के सपनों को हकीकत में बदल पाता है या नहीं।

Rahul Ray

मीडिया क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव। हिन्द पोस्ट हिन्दी मैगज़ीन, ईटीवी भारत और दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ कार्य करते हुए प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभाई है। दिल्ली और बिहार के विभिन्न जिलों में न्यूज़ रिपोर्टिंग, ग्राउंड स्टोरीज़, कंटेंट प्लानिंग, कॉपी एडिटिंग एवं कंटेंट एडिटिंग से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक संभालने का अनुभव है। मैंने भारतीय विद्या भवन, दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से डिग्री प्राप्त की है। पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करना मेरी कार्यशैली में शामिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ChatGPT में विज्ञापन को लेकर Google DeepMind के CEO की आपत्ति

Latest from Latest news

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Google और Khan Academy का AI शिक्षा में नया बदलाव

Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।  Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।   शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI  Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।  छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स  Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।  AI से मार्गदर्शन  Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।  शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository