Tesla Optimus Humanoid Robot: स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित World Economic Forum के मंच से एलन मस्क ने एक बार फिर तकनीक की दुनिया में हलचल पैदा कर दी। इस बार चर्चा किसी इलेक्ट्रिक कार या एआई सॉफ्टवेयर की नहीं, टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट Optimus की रही। जिसे मस्क ने अगले साल के अंत तक आम लोगों के लिए लाने का दावा किया। जिससे यह सवाल मन उठने लगे हैं कि क्या क्या 2027 के बाद स्मार्टफोन की तरह हर घर में होगा ह्यूमनॉइड रोबोट? तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
ऑफिस, घर या फिर फैक्ट्री हर जगह काम करेगा इंसानों जैसा रोबोट? मस्क के Optimus दावे पर उठे सवाल और उम्मीदें, पढ़ें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।
फैक्ट्री से घर तक का सपना
Elon Musk के अनुसार, Optimus को औद्योगिक कामों तक सीमित नहीं रखा जाएगा। उनका दावा है कि यह Robot भविष्य में इंसानों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन सकता है और घरेलू कामों से लेकर जटिल कार्यों तक निभा सकेगा। हालांकि मस्क ने यह भी साफ किया कि टेस्ला तब तक Optimus को बाजार में नहीं उतारेगी, जब तक इसकी सुरक्षा, विश्वसनीयता और कार्यक्षमता को लेकर कंपनी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो जाती।
READ MORE- Apple और Nvidia पर डेटा खतरा, Luxshare हमले से सबक
दावों और हकीकत के बीच दूरी
बता दें कि टेस्ला पहले भी Optimus को लेकर बड़े वादे कर चुकी है। लेकिन अब तक यह रोबोट वास्तविक दुनिया में उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतर पाया है। मस्क का कहना है कि फैक्ट्रियों में इससे कुछ बुनियादी काम कराए जा रहे हैं। हालांकि इसका कोई ठोस सार्वजनिक प्रमाण सामने नहीं आया है।
READ MORE- 2026 में नए रूप में दिखेगा YouTube, नील मोहन ने बताई 4 बात
बाजार ने दिखाया भरोसा
Elon Musk के इस बयान के बाद Tesla के शेयरों में उछाल देखने को मिला। यह संकेत देता है कि निवेशक अब भी उनके भविष्यवादी दावों पर भरोसा जताते हैं, भले ही प्रोजेक्ट से जुड़े कई सवाल अभी अनुत्तरित हों। बांकी रोबोट के आने के बाद ही पता चलेगा कि यह निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कितना कामयाब रही।
तकनीकी विशेषज्ञों की राय
तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि इंसानों जैसे काम करने वाले पूरी तरह स्वायत्त रोबोट बनाना संभव तो है, लेकिन इसमें समय और लगातार तकनीकी प्रगति की जरूरत होगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Optimus मस्क के सपनों को हकीकत में बदल पाता है या नहीं।
