FUJIFILM ने भारत में लॉन्च किया वीडियो-टू-प्रिंट कैमरा

6 mins read
1 views
FUJIFILM ने भारत में लॉन्च किया वीडियो-टू-प्रिंट कैमरा
January 22, 2026

Instax Mini Evo Price: FUJIFILM India ने भारत में अपना नया instax mini Evo Cinema कैमरा पेश किया है। यह एक खास तरह का हाइब्रिड कैमरा है, जो वीडियो रिकॉर्डिंग और इंस्टेंट फोटो प्रिंटिंग दोनों को एक साथ जोड़ता है। यह कैमरा उन लोगों के लिए बनाया गया है जो क्रिएटिव तरीके से अपनी यादों को कैद करना चाहते हैं, लेकिन इंस्टेंट फोटो का मजा भी छोड़ना नहीं चाहते।

FUJIFILM instax mini Evo Cinema कैमरा भारत में लॉन्च हुआ है, जानिए इसके वीडियो रिकॉर्डिंग, QR कोड फोटो प्रिंट और सिनेमैटिक इफेक्ट्स जैसे खास फीचर्स।

वीडियो से तुरंत फोटो प्रिंट करने की सुविधा

इस कैमरे की सबसे खास बात यह है कि यह 15 सेकंड तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। यूजर वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसमें से अपनी पसंद का कोई भी फ्रेम चुनकर उसे instax फोटो के रूप में प्रिंट कर सकते हैं। हर प्रिंट की गई फोटो पर एक QR कोड दिया जाता है। जब इस QR कोड को स्कैन किया जाता है, तो वही वीडियो दोबारा चलने लगता है। इससे यूजर अपनी यादों को फोटो और वीडियो दोनों रूपों में सहेज सकते हैं और आसानी से शेयर भी कर सकते हैं।

Eras Dial से मिलेगा पुराने दौर का एहसास

instax mini Evo Cinema में नया Eras Dial दिया गया है, जिसमें अलग-अलग दशकों से प्रेरित 10 खास स्टाइल मौजूद हैं। हर स्टाइल में 10 अलग-अलग लेवल हैं। इन इफेक्ट्स में पुराने जमाने जैसा फिल्म ग्रेन, टेप जैसी आवाजें और रेट्रो फील देने वाले साउंड और विजुअल शामिल हैं। इससे फोटो और वीडियो दोनों को एक सिनेमैटिक और क्लासिक लुक मिलता है।

क्लासिक डिजाइन के साथ आधुनिक फीचर्स

इस कैमरे का डिजाइन पुराने 8mm कैमरों से प्रेरित है। इसमें वर्टिकल ग्रिप, फिजिकल डायल और एक प्रिंट लीवर दिया गया है, जिससे कैमरा इस्तेमाल करना और भी मजेदार हो जाता है। पीछे की तरफ मौजूद LCD स्क्रीन से फोटो और वीडियो का प्रीव्यू देखा जा सकता है और प्रिंट से पहले सही फ्रेम चुना जा सकता है।

READ MORE: क्यों लॉन्च होने से पहले चर्चा में है Vivo X सीरीज का यह धाकड़ स्मार्टफोन, जानें यहां

स्मार्टफोन ऐप और ऑल-इन-वन डिवाइस

instax mini Evo Cinema एक खास स्मार्टफोन ऐप के साथ आता है। इस ऐप की मदद से वीडियो एडिटिंग, क्लिप जोड़ना और सीधे प्रिंट करना आसान हो जाता है। यह कैमरा एक ही डिवाइस में कैमरा, वीडियो रिकॉर्डर और स्मार्टफोन प्रिंटर का काम करता है।

READ MORE: अब स्मार्टफोन बनेगा दिमाग का डॉक्टर? जानें Samsung की हैरान करनेवाला फीचर

कीमत और बिक्री की जानकारी

instax mini Evo Cinema Premium Edition की कीमत 47,999 रखी गई है। यह कैमरा कॉम्बो पैक में मिलेगा, जिसमें दो instax mini glossy फिल्म पैक शामिल होंगे। प्री-ऑर्डर 21 से 27 जनवरी 2026 तक instax India की आधिकारिक वेबसाइट पर किए जा सकते हैं। प्री-ऑर्डर करने पर दो अतिरिक्त डिजाइनर फिल्म पैक भी मिलेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ROBBi टॉय के साथ आया फ्लैगशिप फोन, जानिए nova 15 Ultra की खासियत
Previous Story

ROBBi टॉय के साथ आया फ्लैगशिप फोन, जानिए Nova 15 Ultra की खासियत

Latest from Gadgets

Don't Miss