Android Auto 16.0 update: Android Auto अब सिर्फ फोन को कार स्क्रीन पर दिखाने का टूल नहीं, ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाला प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। Android Auto 16.0 अपडेट इसी दिशा में एक छोटा लेकिन बहुत महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। Google ने मीडिया प्लेयर को नए सिरे से डिजाइन किया है। जिससे सफर में म्यूजिक सुनने की चाह रखनेवालों को काफी फायदा होगा. तो आइए जानते हैं इस अपडेट के बारे में।
Android Auto यूज़र्स के लिए खुशखबरी! 16.0 अपडेट में दिखा लंबे इंतज़ार वाला मीडिया प्लेयर रीडिज़ाइन। जानिए खासियत।
बीटा से स्टेबल तक पहुंचा
कुछ हफ्ते पहले तक यह बदलाव सिर्फ बीटा यूज़र्स तक सीमित था। लेकिन अब स्टेबल वर्ज़न 16.0.660224 के साथ इसे बड़े पैमाने पर रोलआउट किया जा रहा है। यानी आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा कारों की स्क्रीन पर भी Android Auto का नया चेहरा दिखने लगेगा।
READ MORE- Davos में भारत ने AI रैंकिंग को लेकर दी स्पष्टीकरण
कंट्रोल्स की नई जगह, नया फील
नए डिज़ाइन में सबसे बड़ा बदलाव प्ले और पॉज़ बटन की पोज़िशन में हुई है। अब यह नीचे बाईं ओर मौजूद है। जबकि ट्रैक बदलने और प्लेबैक से जुड़े अन्य कंट्रोल्स को उसके आसपास व्यवस्थित किया गया है। शुरुआत में यह लेआउट थोड़ा अलग लग सकता है। लेकिन इस्तेमाल के साथ यह ज्यादा लॉजिकल और सहज लगता है।
ऐप्स भी नए रंग में ढ़ला
यह रीडिज़ाइन सिर्फ सिस्टम तक सीमित नहीं है। Spotify और Pocket Casts जैसे ऐप्स में भी नया लेआउट में दिख रहा है। खास बात यह है कि Spotify अब Material You स्टाइल को अपनाता नजर आ रहा है, जहां एल्बम आर्ट के रंग पूरे इंटरफेस में दिखाई देते हैं।
READ MORE- ‘2026 में Fortune 500 कंपनियां अपनाएंगी क्रिप्टो’
डैशबोर्ड व्यू में भी दिखा बदलाव
इसके अलावे, जो यूज़र्स कंडेन्स्ड डैशबोर्ड व्यू का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए भी अच्छी खबर है। नया मीडिया प्लेयर लेआउट वहां भी दिखाई देता है। जिससे ड्राइविंग के दौरान बिना ध्यान भटकाए म्यूज़िक कंट्रोल करना और आसान हो जाता है। Google यूज़र एक्सपीरियंस को लगातार पॉलिश कर रहा है। छोटे-छोटे बदलाव मिलकर आने वाले समय में ड्राइविंग को और स्मार्ट बना सकते हैं।
अगर आपके Android Auto में यह नया डिज़ाइन एक्टिव हो गया है, तो यह समझिए Google का यह अपडेट अब आपके रास्ते तक पहुंच चुका है।
