ChatGPT को लेकर फिर भिड़े Elon Musk और Sam Altman

8 mins read
15 views
January 21, 2026

OpenAI vs Elon Musk: ChatGPT को लेकर एक बार फिर एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन आमने-सामने आ गए हैं। इस बार विवाद की वजह ChatGPT की सुरक्षा और मानसिक रूप से कमजोर यूजर्स पर इसके असर को लेकर उठे गंभीर आरोप हैं।

ChatGPT की सुरक्षा को लेकर Elon Musk और Sam Altman आमने-सामने आ गए हैं। मस्क के गंभीर आरोपों पर OpenAI CEO ने खुलकर जवाब दिया और AI जिम्मेदारी पर बात की।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

यह मामला तब शुरू हुआ जब DogeDesigner नाम के एक क्रिप्टो से जुड़े X ने दावा किया है कि ChatGPT का इस्तेमाल 9 मौतों से जुड़ा पाया गया है। इनमें से 5 मामलों में आरोप लगाया गया है कि ChatGPT के साथ बातचीत ने किशोरों और एडल्ट में आत्महत्या जैसी स्थिति को बढ़ावा दिया है।

Elon Musk की सख्त चेतावनी

एलन मस्क ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर लिखा कि अपने प्रियजनों को ChatGPT इस्तेमाल न करने दें। इस एक लाइन के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और लोगों में चिंता भी बढ़ने लगी।

Sam Altman का खुला जवाब

एलन मस्क की टिप्पणी के कुछ ही घंटों बाद OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने जवाब देते हुए मस्क पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया। ऑल्टमैन ने लिखा कि कभी मस्क ChatGPT को बहुत ज्यादा सख्त बताते हैं और कभी कहते हैं कि यह जरूरत से ज्यादा खुला है। उनके मुताबिक, दोनों बातों को एक साथ सही नहीं ठहराया जा सकता।

ChatGPT की जिम्मेदारी आसान नहीं

सैम ऑल्टमैन ने कहा कि ChatGPT का इस्तेमाल लगभग एक अरब लोग करते हैं और इनमें से कुछ लोग मानसिक रूप से बेहद संवेदनशील स्थिति में हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस जिम्मेदारी को बहुत गंभीरता से लेते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में सही फैसला लेना आसान नहीं होता। ऑल्टमैन के अनुसार, OpenAI को लगातार इस बात का संतुलन बनाना पड़ता है कि कमजोर यूजर्स को नुकसान से बचाया जाए और साथ ही बाकी यूजर्स को टेक्नोलॉजी के फायदे भी मिलते रहें।

Tesla और Autopilot पर पलटवार

अपने जवाब में सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क की कंपनियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने Tesla के Autopilot सिस्टम का जिक्र करते हुए कहा कि इससे जुड़े हादसों में कथित तौर पर 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ऑल्टमैन ने यह भी बताया कि जब उन्होंने खुद Autopilot कार में सफर किया था, तो उन्हें यह सिस्टम सुरक्षित नहीं लगा।

Grok AI पर भी टिप्पणी

सैम ऑल्टमैन ने मस्क की AI कंपनी xAI और उसके चैटबॉट Grok का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि Grok से जुड़े कुछ फैसले ऐसे हैं, जिन पर वे बात करना भी नहीं चाहते। उन्होंने एलन मस्क पर तंज कसते हुए कहा कि मस्क अक्सर दूसरों पर वही आरोप लगाते हैं, जो उनके अपने सिस्टम पर भी लागू होते हैं।

READ MORE: White House में सैम ऑल्टमैन का बड़ा ऐलान, मेलानिया भी हुईं खुश!

पुराना रिश्ता, बढ़ता टकराव

यह विवाद नया नहीं है। एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन कभी OpenAI के शुरुआती सहयोगी रह चुके हैं, लेकिन अब दोनों के बीच दूरी काफी बढ़ चुकी है। एलन मस्क पहले ही OpenAI के खिलाफ केस कर चुके हैं। उनका आरोप है कि कंपनी ने अपनी गैर लाभकारी सोच छोड़ दी है और मुनाफे पर आधारित मॉडल अपना लिया है।

READ MORE: सैम ऑल्टमैन ने लॉन्च किया Pulse, बताया ChatGPT का पसंदीदा फीचर

कानूनी लड़ाई भी जारी

रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क OpenAI और उसकी बड़ी निवेशक Microsoft से 79 अरब डॉलर से लेकर 134 अरब डॉलर तक का हर्जाना मांग रहे हैं।

 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

‘2026 में Fortune 500 कंपनियां अपनाएंगी क्रिप्टो’
Previous Story

‘2026 में Fortune 500 कंपनियां अपनाएंगी क्रिप्टो’

Davos में भारत ने AI रैंकिंग को लेकर दी स्पष्टीकरण
Next Story

Davos में भारत ने AI रैंकिंग को लेकर दी स्पष्टीकरण

Latest from News

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Don't Miss