Android यूज़र्स ध्यान दें! बदल गया Google Clock का अलार्म फीचर

4 mins read
9 views
Android यूज़र्स ध्यान दें! बदल गया Google Clock का अलार्म फीचर
January 21, 2026

Google Clock: एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए Google Clock ऐप का वर्ज़न 8.5 अलार्म फीचर में बड़ा बदलाव किया है। अब यूज़र अलार्म को केवल टैप करके ही नहीं करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब स्वाइप जेस्चर के जरिए भी बंद कर सकते हैं। यह बदलाव सुबह के रूटीन को ज्यादा सोच-समझकर शुरू करने की दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है। तो आइए जानते हैं इस अपडेट से और क्या प्रभाव पड़नेवाले हैं।

Android यूज़र्स के लिए है खास खबर…Google Clock 8.5 में आया नया Swipe Alarm फीचर, अब नींद से उठना होगा थोड़ा मुश्किल। जानिए क्या बदला है।

यूज़र के हाथ में कंट्रोल

अपडेट के बाद ऐप यूज़र को जानकारी देता है कि अलार्म को कैसे डिसमिस किया जा सकता है। सेटिंग्स में जोड़े गए नए Dismiss alarm with a विकल्प के जरिए यूज़र तय कर सकते हैं कि वे टैप पसंद करते हैं या स्वाइप। इससे अलार्म बंद करने का तरीका पूरी तरह पर्सनल हो जाता है।

READ MORE- Airline CEO ने Elon Musk को कहा ‘इडियट’ मचा बवाल!

स्नूज़ और स्टॉप की साफ पहचान

नए स्वाइप मोड में Interface को भी नया रूप दिया गया है। स्क्रीन के बाईं ओर स्नूज़ और दाईं ओर स्टॉप का ऑप्शन दिखाई देता है। बीच में चलने वाला गाइड एनिमेशन यह समझाने में मदद करता है कि अलार्म को सही तरीके से कैसे बंद किया जाए।

READ MORE-  31 जनवरी को FREE लैपटॉप सर्विस कैंप

Material 3 Expressive की झलक

यह बदलाव Google के उस डिजाइन अप्रोच को दिखाता है, जिसमें जेस्चर आधारित कंट्रोल को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे पहले Phone ऐप में भी इसी तरह का इनकमिंग कॉल जेस्चर लाया गया था, जो Material 3 Expressive डिजाइन का हिस्सा है।

सभी को एक साथ नहीं मिलेगा फीचर

Google Clock 8.5 इंस्टॉल करने के बाद भी यह फीचर तुरंत सभी डिवाइसेज़ पर नजर नहीं आएगा। यह सर्वर-साइड अपडेट के जरिए धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है। फिलहाल कुछ चुनिंदा फोन, खासकर Pixel डिवाइसेज़ पर ही दिख रहा है। नया Material 3 Expressive स्लाइडर अब मोटे पिल-शेप ट्रैक और बड़े हैंडल के साथ आता है।

ऑनलाइन शादी के झांसे में महिला से 1.53 करोड़ का फ्रॉड
Previous Story

ऑनलाइन शादी के झांसे में महिला से 1.53 करोड़ का फ्रॉड

Spotify लाया स्मार्ट रीडिंग टेक्नोलॉजी
Next Story

अब पेज ढूंढने की झंझट खत्म, Spotify लाया स्मार्ट रीडिंग टेक्नोलॉजी

Latest from Latest news

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Don't Miss