Play Store से बाहर ऐप इंस्टॉल करना अब पड़ेगा महंगा!

5 mins read
7 views
January 19, 2026

Android SideloadingAndroid यूजर्स के लिए Sideloading हमेशा एक बड़ी आज़ादी रही है। लेकिन अब यह आज़ादी पहले जैसी आसान नहीं रहने वाली। Google ने कन्फर्म कर दिया है कि आने वाले समय में थर्ड-पार्टी ऐप्स इंस्टॉल करने की प्रक्रिया में नया high-friction सिस्टम जोड़ा जाएगा। कंपनी का मानना है कि ऐप इंस्टॉल करने की आज़ादी के साथ यूजर्स को उससे जुड़े खतरों की पूरी जानकारी भी होनी चाहिए। सवाल यह है कि Google का यह कदम यूजर्स की सुविधा बढ़ाएगा या उनकी आज़ादी पर असर डालेगा? यही जानना इस बदलाव को और भी अहम बना देता है। तो आइए जानते हैं पूरे विस्तार से।

Google ने कन्फर्म किया High-Friction sideloading process, जानिए क्या बदलेगा और यूजर्स पर क्या पड़ेगा असर।

प्रतिबंध नहीं, सुरक्षा की नई परत

Google ने साफ किया है कि यह बदलाव Sideloading पर रोक लगाने के लिए नहीं है। Google Play Developer Experience के वरिष्ठ अधिकारी मैथ्यू फोर्सिथ के मुताबिक, यह एक तरह की Accountability Layer है। जिसका मकसद यूजर्स को अनवेरिफाइड ऐप्स से होने वाले खतरों के प्रति सतर्क करना है। ताकि

READ MORE: Threads ने मोबाइल पर X को पीछे छोड़ दिया

एडवांस यूजर्स के लिए रास्ता रहेगा खुला

तकनीकी जानकारी रखने वाले यूजर्स अब भी Install without verifying विकल्प का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, इस विकल्प को चुनने पर पहले की तुलना में ज्यादा स्टेप्स पूरे करने होंगे, ताकि यूजर सोच-समझकर आगे बढ़े।

READ MORE: Snapdragon को सीधी चुनौती! MediaTek Dimensity 9500s ने मचाया तहलका!

Google Play में पहले दिखने लगे संकेत

हाल के Google Play अपडेट्स में नए वार्निंग मैसेज देखने को मिल रहे हैं। इनमें डेवलपर वेरिफिकेशन, इंटरनेट की जरूरत और संभावित सिक्योरिटी रिस्क्स को विस्तार से समझाया जा रहा है, जिससे यूजर्स बेहतर फैसला ले सकें।

PC या बाहरी टूल की जरूरत नहीं

फिलहाल Google ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि साइडलोडिंग के लिए PC या किसी थर्ड-पार्टी टूल का इस्तेमाल अनिवार्य होगा। यानी प्रक्रिया जटिल नहीं, बल्कि सिर्फ ज्यादा जानकारी आधारित होगी। Android यूजर्स के लिए Sideloading हमेशा एक खुला विकल्प रहा है। लेकिन अब Google इस प्रक्रिया को ज्यादा जिम्मेदार बनाने की तैयारी में है।

साइडलोडिंग अब होगी सोच-समझकर

इस प्रकार देखें तो Google का यह प्रयास Android इकोसिस्टम को ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में है। आने वाले समय में Sideloading संभव तो रहेगी, लेकिन अब यह पहले से ज्यादा सावधानी और जागरूकता के साथ करनी होगी।

Previous Story

Threads ने मोबाइल पर X को पीछे छोड़ दिया

Steak ’n Shake ने बढ़ाई Bitcoin में निवेश
Next Story

Steak ’n Shake ने बढ़ाई Bitcoin में निवेश

Latest from Tech News

Snapdragon को सीधी चुनौती

Snapdragon को सीधी चुनौती! MediaTek Dimensity 9500s ने मचाया तहलका!

MediaTek Dimensity 9500s: MediaTek ने अपने टॉप सेगमेंट को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में कदम बढा दिया है। कंपनी ने Dimensity 9500s पेश किया है। यह चिप कंपनी के पहले से मौजूद Dimensity 9500 का अपग्रेड है। यह उन स्मार्टफोन्स ते लिए
NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ

NVIDIA-AMD पर ट्रंप का टैरिफ वार! AI चिप्स पर लगाया 25% टैक्स!

US chip tariff 25 percent: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने उन्नत कंप्यूटिंग चिप्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आधिकारिक आदेश
technology

भारत ग्लोबल साउथ देशों के लिए टेक्नोलॉजी साझा करने में आगे

India Open Source Platforms:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वैश्विक संसदीय मंच पर भारत की टेक्नोलॉजी साझा करने की पहल को रेखांकित किया। दिल्ली में 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ स्पीकर्स एंड प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स ऑफ कॉमनवेल्थ 2026 के उद्घाटन अवसर पर मोदी ने कहा कि भारत ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बना रहा है, जिन्हें ग्लोबल साउथ के देश अपनाकर अपने सिस्टम में लागू कर सकते हैं।  भारत ग्लोबल साउथ देशों के लिए टेक्नोलॉजी साझा कर रहा है, प्रधानमंत्री मोदी ने CSPOC 2026 में ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म और डिजिटल नवाचारों को साझा करने की पहल की जानकारी दी। भारत की ओपन सोर्स पहल  मोदी ने कहा कि अब भारत की टेक्नोलॉजी विकास रणनीति केवल देश के भीतर सीमित नहीं है। उनका उद्देश्य यह है कि भारत में बने नवाचार ग्लोबल साउथ के देशों के लिए भी उपयोगी हों। उन्होंने कहा कि हमारे नवाचार पूरे ग्लोबल साउथ और कॉमनवेल्थ देशों के लिए लाभकारी हों। इसके लिए हम ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, ताकि अन्य देश भी भारत जैसे सिस्टम विकसित कर सकें।  पिछले कुछ सालों में भारत ने पहचान, पेमेंट और प्रशासन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर डिजिटल सिस्टम बनाए हैं। कई छोटे देशों के लिए यह व्यावहारिक साबित हो रहा है क्योंकि महंगे सॉफ़्टवेयर पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है।  ग्लोबल साउथ पर जोर  प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और ग्लोबल साउथ के देशों को अपना मार्ग खुद तय करना जरूरी है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार ग्लोबल साउथ की चिंताओं को उठाया है। G20 अध्यक्षता के दौरान भी ये मुद्दे मुख्य चर्चा में रहे। मोदी ने कहा कि वैश्विक विकास संतुलित तभी हो सकता है जब दुनिया के बड़े हिस्से पीछे न रहें।  READ MORE: Elon Musk ने मोदी सरकार को कोर्ट में दी चुनौती? जानें क्यों  लोकतंत्र और संसदीय शिक्षा  मोदी ने CSPOC सम्मेलन के व्यापक उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य विभिन्न देशों में संसदीय लोकतंत्र की जानकारी और समझ बढ़ाना है। मोदी ने भारत के लोकतंत्र की मजबूती और विविधता को इसकी ताकत बताया। उन्होंने इसे एक बड़े पेड़ की तरह बताया, जिसकी जड़ें गहरी हैं और शाखाएं बहस, संवाद और सामूहिक निर्णय लेने के लिए फैली हुई हैं।  READ MORE: X पर पीएम मोदी का दबदबा, भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए गए पोस्ट  मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ टेक्नोलॉजी प्रदाता नहीं है, बल्कि प्रशासन, कानून निर्माण और डिजिटल सिस्टम के अनुभव साझा करने वाला साझेदार बनना चाहता है। इस सम्मेलन में यह संदेश भी गया कि भविष्य में टेक्नोलॉजी और लोकतंत्र को एक साथ विकसित करना जरूरी है, खासकर उन देशों के लिए जो अभी अपनी आधारभूत प्रणाली बना रहे हैं। 

Don't Miss