Vitalik Buterin Ethereum: Ethereum के सह संस्थापक Vitalik Buterin ने X पर कहा कि Ethereum की लंबे समय की सुरक्षा और स्वतंत्रता उसके प्रोटोकॉल की सादगी पर निर्भर करती है। आज Ethereum के पास लाखों यूजर्स, हजारों डेवलपर्स और बहुत मजबूत नेटवर्क है, लेकिन अगर इसका सिस्टम बहुत कठिन हो गया, तो यह कमजोर पड़ सकता है।
Vitalik Buterin ने कहा कि Ethereum की सुरक्षा और स्वतंत्रता उसके प्रोटोकॉल की सादगी पर निर्भर करती है, जानिए कैसे garbage collection और सरल नियम Ethereum को मजबूत बनाएंगे।
Vitalik का मानना है कि केवल ज्यादा नोड्स या मजबूत टेक्नोलॉजी होना ही काफी नहीं है। अगर कोड बहुत लंबा, उलझा हुआ और कठिन क्रिप्टोग्राफी से भरा हुआ होगा, तो Ethereum का भरोसेमंद और सुरक्षित रहना मुश्किल हो जाएगा।
इन 3 सिद्धांत पर Ethereum टिकता है
Vitalik ने बताया कि Ethereum की असली ताकत इन 3 बातों पर आधारित है।
Trustlessness: यूजर को किसी एक्सपर्ट या कंपनी पर भरोसा करने की जरूरत न पड़े। हर व्यक्ति खुद Ethereum का डेटा वेरिफाई कर सके।
Walkaway Test: अगर डेवलपमेंट टीम बदल जाए या हट जाए, तब भी नेटवर्क चलता रहे। कोई भी नई टीम इसे संभाल सके।
Self-Sovereignty: हर यूजर अपने फंड और अकाउंट का खुद मालिक हो। कोई बाहरी कंट्रोल न हो।
Vitalik ने चेतावनी दी कि जैसे-जैसे सिस्टम जटिल होगा, यूजर को कुछ ही एक्सपर्ट्स पर निर्भर होना पड़ेगा और यही Ethereum की स्वतंत्रता को खतरे में डाल देगा।
Ethereum में Garbage Collection क्यों जरूरी है
Vitalik ने कहा कि Ethereum में अक्सर नए फीचर्स जोड़ दिए जाते हैं, लेकिन पुराने हटाए नहीं जाते। इससे प्रोटोकॉल भारी और जटिल बनता जाता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने Garbage Collection का सुझाव दिया। इसका मतलब है कि पुराने और अनावश्यक हिस्सों को हटाकर सिस्टम को हल्का और सरल बनाना।
READ MORE: Ethereum स्टेकिंग में बड़ा बदलाव, एंट्री क्यू ने एग्जिट क्यू को छोड़ा पीछे
Vitalik के तीन मुख्य समाधान
- कोड को छोटा और साफ रखें
- जटिल क्रिप्टोग्राफी से बचें
- कोर नियम मजबूत करें
Vitalik ने कुछ EIP उदाहरण दिए हैं।
- EIP-6780: स्टोरेज में बदलाव की सीमा तय करता है
- EIP-7825: हर ट्रांजैक्शन की गैस की अधिकतम सीमा रखता है
ये बदलाव Ethereum को स्थिर और सुरक्षित बनाते हैं।
READ MORE: Fusaka अपग्रेड ने Ethereum को बनाया तेज और सस्ता
Vitalik का कहना है कि Ethereum के पहले 15 साल प्रयोग और विकास के थे। अब समय है कि नेटवर्क धीरे-धीरे बदले, लेकिन सरल और भरोसेमंद बना रहे। अगर Ethereum बहुत जटिल हो गया, तो केवल कुछ लोग ही इसे समझ पाएंगे।
