Philippines Grok Ban: फिलीपींस सरकार ने एलन मस्क की AI चैटबॉट Grok की वेबसाइट को देश में ब्लॉक कर दिया है। यह फैसला Grok द्वारा लोगों की यौन रूप से आपत्तिजनक और फर्जी तस्वीरें बनाए जाने को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंता के बीच लिया गया है। सरकार का कहना है कि खासकर बच्चों से जुड़ा अश्लील कंटेंट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फिलीपींस सरकार ने Grok AI की वेबसाइट पर रोक लगा दी है। अश्लील और फर्जी तस्वीरें बनाने के आरोपों के बाद सरकार X और xAI से बातचीत की तैयारी कर रही है।
सरकार की मुख्य आपत्ति क्या है?
फिलीपींस के Cybercrime Investigation and Coordinating Center के प्रमुख रेनाटो पैराइसो के अनुसार, सरकार चाहती है कि Grok से वह क्षमता हटाई जाए जिससे वह एडल्ट कंटेंट, खासतौर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी, बना सके। उन्होंने बताया कि सरकार सिर्फ वेबसाइट को ही ब्लॉक कर सकती है, जबकि Grok अभी भी X पर उपलब्ध है, यही सबसे बड़ी चुनौती है।
X और xAI से होगी बातचीत
सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्री हेनरी अगुडा ने कहा कि सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए X के प्रतिनिधियों से बातचीत करेगी। उन्होंने बताया कि इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को Grok की वेबसाइट ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है।
READ MORE: Elon Musk ने Grok 4.20 की पुष्टि की, जल्द मिलेगा नया AI अपग्रेड
कंपनी का क्या कहना है?
Grok के मालिक कंपनी xAI ने कहा है कि वह लोगों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने की सुविधा बंद कर रही है। हालांकि, फिलीपींस के फैसले पर टिप्पणी मांगने पर xAI की ओर से सिर्फ Legacy Media Lies कहा गया। वहीं, X की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
READ MORE: Pentagon और xAI करेंगे साझेदारी, मिलिट्री सिस्टम में Grok AI की एंट्री
दूसरे देशों में भी कार्रवाई
फिलीपींस से पहले इंडोनेशिया और मलेशिया ने भी Grok पर अस्थायी प्रतिबंध लगा चुके हैं। इंडोनेशिया ने साफ कहा कि यह कदम महिलाओं, बच्चों और समाज को AI से बने फर्जी अश्लील कंटेंट से बचाने के लिए उठाया गया है।
