Neuralink को टक्कर, बिना सर्जरी दिमाग से AI कंट्रोल की तैयारी

7 mins read
13 views
January 16, 2026

OpenAI Merge Labs investment:  तकनीक की दुनिया में अब निवेश केवल मुनाफे के लिए नहीं हो रहे, बल्कि हम यह कर सकते हैं कि यह भविष्य की दिशा तय करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में OpenAI ने अपने ही CEO Sam Altman के ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस स्टार्टअप Merge Labs में निवेश कर बड़ा दाव खेला है। अभी यह जानकारी भलेही चौकानेंवाले लग रहे हों, लेकिन कहा यह जा रहा है कि यह फैसला जितना साहसी है, उतना ही दूरगामी भी।

Sam Altman बनाम Elon Musk की जंग तेज! OpenAI और Merge Labs की डील कैसे बदल सकती है ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस का भविष्य? जानिए पूरी डिटेल्स।

Merge Labs का बड़ा सपना

Merge Labs खुद को एक साधारण स्टार्टअप नहीं, एक रिसर्च लैब मानता है। इसका लक्ष्य इंसानी दिमाग और Artificial Intelligence के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है। वह भी बिना किसी सर्जरी के। अणुओं और अल्ट्रासाउंड जैसी तकनीकों के जरिए न्यूरॉन्स से जुड़ने की योजना इसे अलग पहचान देती है। इसके लिए करीब 250 मिलियन डॉलर के सीड राउंड की घोषणा की है। सूत्रों की माने तो OpenAI इसमें अकेले सर्वाधिक निवेश किया है। इसमें Merge Labs के सह- संस्थापक Sam Altman के अलावे एलेक्स ब्लानिया और सौड्रों हरबिग शामिल है जो Sam Altman समर्थित कंपनी Tool for Humanity से जुड़ें हैं।

READ MORE: Apple के बाद Nothing भारत में खोलेगा पहला ग्लोबल फ्लैगशिप स्टोर

मस्क बनाम ऑल्टमैन की नई टक्कर

इस कदम के साथ Sam Altman और Elon Musk की कंपटीशन और भी तेज हो गई है। Neuralink जहां सर्जरी के जरिए दिमाग में चिप लगाने पर काम कर रही है। वहीं, Merge Labs बिना चीरे फाडॉ के दिमाग से मशीन जोड़ने का रास्ता खोज रहा है। Neuralink कहना है कि इससे गंभार रूप से लकवाग्रस्त मरीजों को अपने विचारों से डिवाइस कंट्रोल कर सकते हैं।

READ MORE:  Android 17 में Wi-Fi और डेटा अलग! आखिरकार Google ने सुन ली यूजर्स की बात

OpenAI की सोच है नेचुरल इंटरफेस

वहीं, OpenAI का मानना है कि Brain Computer Interface इंसानों और AI के रिश्ते को पूरी तरह बदल सकते हैं। भविष्य में स्क्रीन, कीबोर्ड या टच की जरूरत खत्म हो सकती है और इंसान सीधे अपने विचारों से AI से संवाद कर सकेगा। यही वजह है कि इस टेक को भविष्य का नेचुरल इंटरफेस भी मानने लगा है।

टूल्स और यूजर्स बढ़ने का अनुमान

इस सौदे की सबसे बड़ी बात इसकी सर्कुलर प्रकृति है। Merge Labs की सफलता से OpenAI के टूल्स और यूजर्स बढ़ेंगे, और वही सफलता इस निवेश को सही साबित करेगी। यानी फायदा घूम-फिरकर एक ही जगह लौटेगा।

READ MORE:  2026 में बड़े पैमाने पर ब्रेन चिप बनाएगी Neuralink

इंसान और मशीन के मर्ज की वकालत

Sam Altman लंबे समय से इंसान और मशीन के मर्ज की बात करते आए हैं। उनका मानना है कि सुपरइंटेलिजेंट AI के दौर में मानवता के अस्तित्व के लिए यह सबसे सुरक्षित रास्ता हो सकता है। इसकी शुरूआत हो चुकी है। हम पहले ऐसे स्पाइसेस होंगे जो अपने उतराधिकारी को डिजाइन करेंगे।

आनेवाले तकनीक की झलक

इस तरह देखें तो Merge Labs में निवेश सिर्फ एक कारोबारी फैसला नहीं है। यह उस भविष्य की झलक है जहां इंसानी दिमाग और AI की दूरी धीरे-धीरे मिटती नजर आती है। अब देखना यह है कि यह प्रयोग मानवता को मजबूत बनाएगा या हमें मशीनों पर और निर्भर कर देगा।

Previous Story

Elon Musk के बच्चे की मां ने xAI के खिलाफ किया केस

Next Story

AI की रीढ़ बना विकिपीडिया! टेक दिग्गजों के साथ ऐतिहासिक डील!

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss