PyTorch के निर्माता सौमिथ चिंताला को मिली CTO की जिम्मेदारी

6 mins read
2 views
January 16, 2026

Mira Murati AI Lab: Thinking Machines Lab की को-फाउंडर और CEO मीरा मुराती ने कंपनी में एक अहम नेतृत्व के बदलाव की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपने CTO बैरेट जोफ के साथ अलग होने का फैसला किया है। इसके बाद सौमिथ चिंताला को कंपनी का नया CTO नियुक्त किया गया है। मीरा मुराती ने X पर पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी और सौमिथ को AI क्षेत्र का अनुभवी और भरोसेमंद लीडर बताया।

Thinking Machines Lab में बड़ा नेतृत्व बदलाव हुआ है। PyTorch के सह-निर्माता सौमिथ चिंताला को कंपनी का नया CTO बनाया गया है।

कौन हैं सौमिथ चिंताला

सौमिथ चिंताला AI और मशीन लर्निंग की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। वह PyTorch के सह निर्माता हैं, जो आज दुनिया के सबसे फेमस ओपन सोर्स डीप लर्निंग फ्रेमवर्क्स में से एक है। रिसर्च, स्टार्टअप्स और बड़ी टेक कंपनियों में PyTorch का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। सौमिथ पिछले एक दशक से ज्यादा समय से AI तकनीक और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे हैं।

Meta में 11 साल का सफर

सौमिथ चिंताला ने Meta में करीब 11 साल तक काम किया है। उन्होंने यहां इंजीनियरिंग मैनेजर के रूप में शुरुआत की और बाद में वाइस प्रेसिडेंट जैसे सीनियर पदों तक पहुंचे। Meta में उन्हें मुश्किल AI समस्याओं को हल करने वाले एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता था। 2025 में उन्होंने Meta से इस्तीफा दिया और इसके कुछ ही समय बाद Thinking Machines Lab से जुड़ गए।

READ MORE: X देगा क्रिएटर्स को YouTube से भी ज्यादा भुगतान

PyTorch और तकनीकी योगदान

Meta में अपने शुरुआती सालों के दौरान सौमिथ चिंताला ने PyTorch को विकसित किया है। आज यह फ्रेमवर्क दुनिया भर में AI रिसर्च और डेवलपमेंट की रीढ़ बन चुका है। इसके अलावा उन्होंने रोबोटिक्स, फ्रंटएंड वेब सॉफ्टवेयर और कई ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है।

निवेश और अन्य अनुभव

सौमिथ चिंताला ने Anthropic, K-Scale Labs, Aiwyn, Spara और Voleteo Group जैसी कई टेक कंपनियों में निवेश भी किया है। वह केवल तकनीकी लीडर ही नहीं, बल्कि स्टार्टअप इकोसिस्टम को समझने वाले इन्वेस्टर भी हैं।

READ MORE: X की सफाई पर सरकार को क्यों नहीं है भरोसा?

शिक्षा और शुरुआती जीवन

सौमिथ चिंताला का जन्म हैदराबाद में हुआ है। उन्होंने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। बाद में उन्होंने तमिलनाडु के Vellore Institute of Technology से IT में BTech किया और फिर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में MS की डिग्री हासिल की।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Apple के बाद Nothing भारत में खोलेगा पहला ग्लोबल फ्लैगशिप स्टोर

Latest from News

Don't Miss