Apple Creator Studio: Apple ने अब क्रिएटर्स के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है। इसका नाम Apple Creator Studio है। यह खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो वीडियो बनाते हैं, म्यूजिक कंपोज करते हैं, इमेज डिजाइन करते हैं या प्रेजटेशन तैयार करते हैं। Apple का यह कदम दिखाता है कि कंपनी अब क्रिएटिव सॉफ्टवेयर को सब्सक्रिप्शन के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है।
Apple Creator Studio लॉन्च: वीडियो, म्यूजिक और डिजाइन क्रिएटर्स के लिए सब्सक्रिप्शन में प्रोफेशनल ऐप्स, नए फीचर्स और आसान एक्सेस।
Apple Creator Studio क्या है
Apple Creator Studio एक बंडल है, जिसमें Apple के कई क्रिएटिव ऐप्स एक ही सब्सक्रिप्शन में मिल जाते हैं। इसमें Final Cut Pro, Logic Pro, Pixelmator Pro, Motion, Compressor और MainStage शामिल हैं। इसके अलावा, Keynote, Pages और Numbers में भी कुछ नए फीचर्स और प्रीमियम कंटेंट मिलते हैं। यह सब्सक्रिप्शन Mac, iPad और iPhone पर काम करता है।
Apple के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के अनुसार, यह सब्सक्रिप्शन हर तरह के क्रिएटर्स को आसान तरीके से प्रोफेशनल टूल्स तक पहुंच देगा और उनकी स्किल्स बढ़ाने में मदद करेगा।
READ MORE: Apple iPad ने फ्लाइट में मचाया हंगामा, क्यों हुई इमरजेंसी लैंडिंग!
क्रिएटर्स को मिलने वाले फायदे
वीडियो क्रिएटर्स के लिए Final Cut Pro में नए फीचर्स हैं। जैसे Transcript Search और Visual Search, जो लंबे वीडियो में जरूरी क्लिप्स जल्दी ढूंढने में मदद करते हैं। Beat Detection म्यूजिक के साथ वीडियो कट्स को सिंक करता है। iPad पर Montage Maker AI की मदद से ऑटो शॉर्ट वीडियो बनाता है।
म्यूजिक क्रिएटर्स के लिए Logic Pro में Synth Player और Chord ID जैसे फीचर्स हैं, जो ऑडियो आइडिया को सही कॉर्ड्स में बदलने में मदद करते हैं। इसमें नया साउंड लाइब्रेरी भी है, जिसमें रॉयल्टी-फ्री लूप्स और सैंपल्स शामिल हैं।
Pixelmator Pro अब iPad पर भी उपलब्ध है। यह Apple Pencil को सपोर्ट करता है और प्रोजेक्ट को iPad और Mac के बीच ट्रांसफर किया जा सकता है। ऑन-डिवाइस AI की मदद से इमेज एडिटिंग और अपस्केलिंग भी आसान हो गई है।
READ MORE: अगर आप भी iPhone या iPad यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है
कीमत और उपलब्धता
Apple Creator Studio की कीमत भारत में 399 रुपये प्रति महीना या 3,999 रुपये सालाना है। और एजुकेशन प्लान की कीमत 199 रुपये प्रति महीना या 1,999 रुपये सालाना है। Apple एक 1 महीने का फ्री ट्रायल भी दे रहा है। नया Mac या चुनिंदा iPad खरीदने पर 3 महीने फ्री मिलेंगे। Family Sharing से एक सब्सक्रिप्शन को 6 लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, जो लोग सब्सक्रिप्शन पसंद नहीं करते, उनके लिए ऐप्स को अलग से खरीदने का विकल्प भी रहेगा।
