Moto X70 Air Pro: अब तक Ultra Slim स्मार्टफोन्स को स्टाइल और पोर्टेबिलिटी के लिए जाना जाता था, न कि दमदार कैमरों के लिए। लेकिन Motorola इस सोच को पूरी तरह बदलने की तैयारी में है। कंपनी का आने वाला स्मार्टफोन Moto X70 Air Pro कैमरा टेक्नोलॉजी के मामले में भी बड़े-बड़े फ्लैगशिप्स को सीधी चुनौती दे सकता है। Motorola ने हाल ही में अपने आधिकारिक Weibo अकाउंट पर X70 Air Pro को टीज़ किया है। इस टीज़र ने टेक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।
Ultra-Slim फोन सेगमेंट में बड़ा धमाका! Motorola X70 Air Pro में मिल सकता है पेरिस्कोप ज़ूम और ट्रिपल कैमरा, जानिए पूरी डिटेल।
iPhone Air को मिलेगा टक्कर, प्रो-कैमरा सेटअप
जहां इसे Apple का iPhone Air अब भी सिंगल रियर कैमरा पर टिका है। वहीं, Motorola तीन कैमरों के साथ सीधे मुकाबले की तैयारी कर रहा है। अब तक माना जाता था कि पतले स्मार्टफोन में ज्यादा कैमरे देना मुश्किल होता है। लेकिन Moto X70 Air Pro इस धारणा को तोड़ सकता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है, जो इसे न सिर्फ रेगुलर X70 Air से बेहतर बनाएगा, बल्कि अल्ट्रा-स्लिम कैटेगरी में इसे बिल्कुल अलग पहचान भी देगा। यही वजह है कि इसे कैमरा लवर्स के लिए खास माना जा रहा है।
READ MORE- Google ने बताया Nano Banana Pro का आसान तरीका
मिल सकती है पेरिस्कोप ज़ूम और AI की सुविधा
Moto X70 Air के मौजूदा वर्जन में दो 50MP कैमरे दिए गए हैं। एक प्राइमरी और एक अल्ट्रा-वाइड। लेकिन X70 Air Pro में तीसरे कैमरे के तौर पर पेरिस्कोप ज़ूम लेंस मिलने की चर्चा है। भले ही इसका रेजोल्यूशन 10MP या 12MP हो, लेकिन ऑप्टिकल ज़ूम की मौजूदगी इस फोन को फोटोग्राफी के मामले में एक अलग लीग में पहुंचा सकती है, खासकर ऐसे सेगमेंट में जहां ज़ूम कैमरा मिलना बेहद दुर्लभ है। टीज़र में AI शब्द का ज़िक्र इस बात की ओर इशारा करता है कि Motorola इस फोन में AI आधारित कैमरा और सिस्टम फीचर्स जोड़ सकती है।
READ MORE- Polymarket डेटा से पता चला Bitcoin ट्रेडर्स हो गए सतर्क
नाम बदलकर हो सकता है ग्लोबल लॉन्च
हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन जनवरी 2026 में दस्तक दे सकता है। चीन में इसे X70 Air Pro नाम से लॉन्च किया जाएगा। वहीं, ग्लोबल मार्केट में यही फोन Motorola Edge 70 Pro के नाम से आ सकता है। पहले भी X70 Air को यूरोप और भारत जैसे बाजारों में Edge सीरीज़ के तहत पेश किया गया था।
अल्ट्रा-स्लिम फोन यूजर्स के लिए बेहतर
अगर ऐसा हुआ तो X70 Air Pro यह साबित कर सकता है कि पतला फोन भी दमदार कैमरा, आधुनिक AI फीचर्स और प्रीमियम एक्सपीरियंस दे सकता है वो भी बिना किसी बड़े समझौते के।
