आज 10 मिनट तक नहीं होगी कोई Food Delivery, जानें वजह

7 mins read
2 views
December 31, 2025

Gig Workers Strike: भारत की Gig इकोनॉमी में इस समय बड़ी हलचल मची हुई है। 31 दिसंबर को डिलीवरी कर्मचारियों ने देशभर में हड़ताल करने का ऐलान किया है। इसका मुख्य कारण 10 मिनट डिलीवरी मॉडल है। यूनियन का कहना है कि यह मॉडल कर्मचारियों के लिए असुरक्षित और अन्यायपूर्ण है। कर्मचारियों को पहले से ही कम वेतन, लंबी डिलीवरी शिफ्ट और मानसिक दबाव झेलना पड़ रहा है।

भारत में गिग वर्कर्स की 31 दिसंबर को हड़ताल, 10 मिनट डिलीवरी मॉडल पर विरोध और कर्मचारियों की सुरक्षा व वेतन की मांग।

यूनियन की मांगें

तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन ने कहा है कि अगर कंपनियां उनकी मांगें नहीं मानती हैं, तो प्रमुख शहरों में डिलीवरी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। यूनियन का दावा है कि हजारों कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे। उनका मुख्य जोर वेतन, एल्गोरिदम और सामाजिक सुरक्षा जैसे पुराने मुद्दों को हल कराने पर है।

TGPWU के अध्यक्ष शैख सल्लाउद्दीन ने कहा कि सभी प्लेटफॉर्म्स को 10 मिनट डिलीवरी विकल्प हटाना चाहिए और पुराने भुगतान सिस्टम पर लौटना चाहिए। उनका कहना है कि नई पॉलिसी ने कर्मचारियों की सैलरी में भारी कटौती की है और उन्हें मानसिक तनाव में डाल दिया है। अनुमान है कि 25 दिसंबर की पहले चरण की हड़ताल में लगभग 40,000 Gig वर्कर्स शामिल हुए थे।

कर्मचारियों की समस्याएं

यूनियन का कहना है कि अब काम एल्गोरिदम के अनुसार तय होता है, जो काम, इनाम और दंड का फैसला करता है, लेकिन यह ट्रांसपेरेंट नहीं है। कर्मचारी लंबे समय तक काम करने के बावजूद पर्याप्त प्रोत्साहन, शिकायत निवारण और सामाजिक सुरक्षा से वंचित हैं। इसके अलावा, कुछ प्लेटफॉर्म्स ने हड़ताल में भाग लेने वाले कर्मचारियों की ID ब्लॉक कर दी हैं और गोदामों के बाहर सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं, जिससे कर्मचारियों में डर का माहौल बन गया है।

READ MORE: Instamart में मिनटों में iPhone और लाखों के ऑर्डर

राष्ट्रीय समर्थन

इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स ने Swiggy, Zomato, Zepto and Amazon से जुड़े Gig वर्कर्स को एकजुट किया है। यूनियन के अनुसार, देश में 1.5 लाख से अधिक कर्मचारी इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और यह संख्या बढ़ सकती है। 25 दिसंबर की हड़ताल में यूनियन ने बताया कि डिलीवरी में 50-60 प्रतिशत देरी हुई थी। उन्होंने चेतावनी दी है कि 31 दिसंबर को यह स्थिति और व्यापक हो सकती है।

READ MORE: Swiggy का नया ऐप ‘Toing’ लॉन्च, लोगों को मिलेगा सस्ता और स्वादिष्ट खाना

राजनीतिक ध्यान

इस हड़ताल ने राजनीतिक ध्यान भी खींचा है। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चौधरी ने 10 मिनट डिलीवरी ऐप्स पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि Gig वर्कर्स पर अत्यधिक दबाव है, जबकि कंपनियों की वैल्यू अरबों डॉलर में है। उन्होंने कर्मचारियों के लिए निर्धारित कार्य घंटे और बुनियादी श्रम सुरक्षा लागू करने की भी मांग की।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Jio वाली क्रांति की तरह, रिलायंस अब एआई में करेगा धमाका

Latest from News

क्या हैं 2-नैनोमीटर चिप्स? टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में क्यों माना जा रहा इसे गेम चेंजर

Nanometre Technology: ताइवान की दिग्गज सेमीकंडक्टर कंपनी TSMC इस साल के अंत तक 2-नैनोमीटर चिप्स का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने जा रही

Don't Miss