Honor WinRT: Smartphone यूज़र्स के लिए बैटरी अब सबसे बड़ा फैक्टर बन चुकी है और Honor ने इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए दो नए पावरफुल डिवाइस पेश किए हैं। Honor Win और Honor Win RT को 10000mAh की विशाल बैटरी के साथ लॉन्च किया है। जो इन्हें मौजूदा फ्लैगशिप फोन्स से बिल्कुल अलग बनाती है। इसके कम कीमत में पावरफुल बैटरी सहित कई जबरदस्त फीचर्स टेक जगत में चर्चा का विषय बन गया है। इतना ही नहीं, ये दोनों स्मार्टफोन्स हाई-एंड हार्डवेयर और प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं।
पावर यूज़र्स के लिए बड़ी खबर! इस कंपनी ने लॉन्च किए नए मॉडल …फ्लैगशिप फीचर्स, दमदार कैमरा और जबरदस्त बैटरी के साथ कीमत जानिए यहां।
परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं
Honor Win और Win RT सिर्फ बैटरी मामले में ही नहीं, बल्कि इन दोनों में टॉप-क्लास परफॉर्मेंस का भी पूरा ध्यान रखा गया है। कंपनी ने दोनों ही डिवाइस में क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलने से यह साफ हो जाता है कि ये फोन हैवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग और प्रोफेशनल यूज़ के लिए डिजाइन किए गए हैं।
READ MORE- ChatGPT में दिखेगा Ads, तैयारी में OpenAI!
डिस्प्ले और कैमरा में फ्लैगशिप टच
Honor Win उन यूज़र्स के लिए है जो प्रीमियम विजुअल एक्सपीरियंस चाहते हैं। इसमें 6.83 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 185Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। कैमरा सेक्शन भी उतना ही दमदार है—50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास बनाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी और चार्जिंग में दम
दोनों में फोन की सबसे बड़ी ताकत इसकी 10000mAh बैटरी है, जो 100W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Honor Win 27W रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है, यानी जरूरत पड़ने पर यह दूसरे डिवाइस को भी चार्ज कर सकता है। लंबी ट्रैवलिंग या लगातार गेमिंग करने वालों के लिए यह एक बड़ी राहत साबित हो सकती है।
READ MORE- जहां नेटवर्क नहीं, वहां भी बजेगा फोन! Vi के लिए सैटेलाइट नेटवर्क तैयार
डिस्प्ले और करायेगा फ्लैगशिप जैसा अनुभव
Honor Win RT को उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो फ्लैगशिप फीचर्स चाहते हैं लेकिन थोड़े कम बजट में। इसमें भी वही हाई-क्वालिटी डिस्प्ले मिलता है, जबकि परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट और Adreno 830 GPU दिया गया है। कैमरा सेटअप थोड़ा सिंपल है, लेकिन 50MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ यह रोजमर्रा की फोटोग्राफी में कोई कमी नहीं छोड़ता।
कीमत भी वहन करने लायक
Honor Win को प्रीमियम सेगमेंट में उतारा गया है। इसके 12GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3999 युआन यानी भारतीय मुद्रा में करीब 51,000 रूपए रखी गई है। वहीं टॉप वेरिएंट 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ 5299 युआन यानी लगभग 60,000 रूपए में उपलब्ध है। Honor Win RT कीमत के मामले में ज्यादा आक्रामक नजर आता है। इसकी शुरुआती कीमत 2699 युआन यानी करीब 34,500 रूपए और इसका टॉप वेरिएंट 3999 युआन लगभग 51,000 रूप में लॉन्च किया गया है।
भारतीय यूजर्स को करना होगा Wait
फिलहाल भारतीय यूजर्स को इसके लिए इंतजार करना होगा क्योंकि कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि Honor Win और Win RT को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। अगर ये स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च होते हैं, तो बड़ी बैटरी और फ्लैगशिप फीचर्स के वजह से अपनी दावेदारी मजबूत कर सकती है।
