BNB Chain 2025: जैसे-जैसे 2025 अपने आखिरी दौर में पहुंच रहा है, ब्लॉकचेन इंडस्ट्री से एक बड़ी और अहम रिपोर्ट सामने आई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, BNB Chain ने 2025 में दुनिया का सबसे ज्यादा एक्टिव Layer-1 ब्लॉकचेन बनने का मुकाम हासिल कर लिया है। पूरे साल के दौरान BNB Chain पर औसतन 4.32 मिलियन डेली एक्टिव वॉलेट्स दर्ज किए गए, जो इसे बाकी सभी बड़े नेटवर्क्स से काफी आगे ले जाता है।
2025 में BNB Chain बना दुनिया का सबसे एक्टिव Layer 1 ब्लॉकचेन, जानिए Solana और NEAR से आगे निकलने की वजह, CZ की प्रतिक्रिया और स्टेबलकॉइन ग्रोथ की पूरी कहानी।
Solana और NEAR भी मजबूत
CryptoRank की लिस्ट में Solana दूसरे स्थान पर रहा। 2025 में Solana नेटवर्क पर औसतन 3.23 मिलियन डेली एक्टिव वॉलेट्स एक्टिव रहे, जो इसके मजबूत इकोसिस्टम को दिखाता है। वहीं, NEAR Protocol तीसरे नंबर पर रहा, जहां 3.15 मिलियन डेली एक्टिव वॉलेट्स दर्ज किए गए। इसके अलावा, TronDAO चौथे स्थान पर रहा, जिसके नेटवर्क पर लगातार 2.55 मिलियन डेली एक्टिव वॉलेट्स देखने को मिले। इस लिस्ट में Aptos ने टॉप-5 में एंट्री करते हुए 1.03 मिलियन डेली एक्टिव वॉलेट्स का आंकड़ा छू लिया।
Top L1 Chains By Daily Active Users in 2025
🥇 @BNBCHAIN 4.32 million (daily average)
🥈 @solana 3.23 million
🥉 @NEARProtocol 3.15 million4. @trondao 2.55 million
5. @Aptos 1.03 million pic.twitter.com/glJkGdKzQS— CryptoRank.io (@CryptoRank_io) December 25, 2025
‘2026 होगा और शानदार’
BNB Chain की इस उपलब्धि पर Binance के को-फाउंडर चांगपेंग झाओ ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि Keep building. 2026 will awesome!। CZ का कहना है कि किसी भी ब्लॉकचेन की असली ताकत उसकी कीमत नहीं, बल्कि डेली यूजर एक्टिविटी होती है। ज्यादा एक्टिव वॉलेट्स का मतलब है कि नेटवर्क को लोग असल जिंदगी में इस्तेमाल कर रहे हैं।
BNB Chain की ग्रोथ के पीछे क्या हैं बड़े कारण?
BNB Chain की तेजी के पीछे कई ठोस वजहें मानी जा रही हैं। हाल ही में Kalshi ने BNB और USDT के लिए डिपॉजिट और विदड्रॉल की सुविधा शुरू की है, जिससे यूजर्स को एक बड़े प्रेडिक्शन मार्केट तक तेज पहुंच मिली है। इसके अलावा, Binance को अबू धाबी में ग्लोबल लाइसेंस मिलना भी एक अहम कदम रहा है। इससे BNB Chain को रेगुलेटरी मजबूती मिली और नेटवर्क के रियल-वर्ल्ड फाइनेंशियल यूज के रास्ते खुले। तेज ट्रांजैक्शन, कम फीस और बढ़ते DeFi ऐप्स ने भी यूज़र्स को BNB Chain की ओर आकर्षित किया है।
BSC deposits are now live on @Kalshi 🔮
This gives users direct, instant access to one of the world’s leading prediction markets.
Read more from Kalshi 👇 https://t.co/azbWN2TRKl
— BNB Chain (@BNBCHAIN) December 22, 2025
Stablecoin ग्रोथ से मजबूत हुई नेटवर्क की लिक्विडिटी
BNB Chain के इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने में स्टेबलकॉइन्स की भूमिका बेहद अहम रही है। Dune Analytics के अनुसार, दिसंबर के मध्य तक BNB Chain पर स्टेबलकॉइन्स की कुल सप्लाई 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुकी है, जो नवंबर में करीब 14.8 बिलियन थीडॉलर । इसमें USDT सबसे बड़ा स्टेबलकॉइन बना हुआ है, जबकि USDC और USD1 में भी लगातार बढ़त देखी गई है। खास बात यह है कि USDe जैसे छोटे स्टेबलकॉइन्स में पिछले कुछ महीनों में 10 गुना से ज्यादा उछाल देखने को मिला है।
Stablecoins on BNB Chain just crossed $15B in total circulating supply 🔥
Source: @Dune pic.twitter.com/mmRXYvRKqX
— BNB Chain (@BNBCHAIN) December 17, 2025
READ MORE: SEC के नए फ्रेमवर्क में Solana, XRP और Dogecoin के ETF आवेदन हुए पेश
आने वाला नया इंस्टीट्यूशनल-ग्रेड स्टेबलकॉइन
BNB Chain अब एक नया इंस्टीट्यूशनल-ग्रेड स्टेबलकॉइन लॉन्च करने की तैयारी में है। नेटवर्क अधिकारियों के मुताबिक, इसका मकसद बड़े-पैमाने के फाइनेंशियल यूज केस में लिक्विडिटी और भरोसा बढ़ाना है। यह योजना ऐसे समय में सामने आई है, जब Q3 2025 में BNB Chain पर स्टेबलकॉइन मार्केट कैप 32.3% बढ़ चुका है।
Stablecoins became a major growth driver in Q3.
• Stablecoin market cap rose 32.3% QoQ to $13.9B
• Growth was broad across issuers, including yield-bearing and synthetic assets
• The 0-Fee Carnival continued to reduce onboarding friction pic.twitter.com/1H3pLu4Gzn— BNB Chain (@BNBCHAIN) December 16, 2025
READ MORE: Solana Memecoin BONK का SIX स्विस एक्सचेंज पर धमाकेदार लॉन्च
क्या कहता है आगे का संकेत?
विशेषज्ञों का मानना है कि डेली एक्टिव वॉलेट्स में लगातार बढ़ोतरी आने वाले समय में डेवलपर्स और बड़े निवेशकों को BNB Chain की ओर और आकर्षित कर सकती है। 2025 में मिले इस मजबूत यूजर सपोर्ट के साथ, यह साफ संकेत मिल रहा है कि BNB Chain 2026 में भी ब्लॉकचेन दुनिया में अपनी बढ़त बनाए रख सकता है।
