Instamart में मिनटों में iPhone और लाखों के ऑर्डर

8 mins read
3 views
Instamart में मिनटों में iPhone और लाखों के ऑर्डर
December 24, 2025

Instamart Tech Purchase: भारत में क्विक कॉमर्स सेक्टर ने 2025 में तेजी से बढ़ोतरी की है। अब यह सिर्फ दूध, ब्रेड और स्नैक्स तक सीमित नहीं रहा। Instamart की पांचवीं सालाना रिपोर्ट How India Instamarted 2025 के मुताबिक, इस साल स्मार्टफोन, गैजेट्स और प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री ने सभी को चौंका दिया है। अब ये चीजें सिर्फ प्लान करके नहीं, बल्कि कुछ मिनटों में ऑर्डर होकर घर पहुंचने लगीं।

2025 में Instamart ने क्विक कॉमर्स में बड़ा बदलाव दिखाया है, मिनटों में iPhone और हाई एंड गैजेट्स की डिलीवरी से ग्राहक भरोसा और तेजी का अनुभव कर सकते हैं।

टेक प्रोडक्ट्स की खरीद ट्रेंड में बदल गई

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2025 में तकनीकी प्रोडक्ट्स सिर्फ जल्दी नहीं बिके, बल्कि तुरंत बिके। iPhone जैसे महंगे फोन भी अब दूध और कोल्ड ड्रिंक के साथ एक ही कार्ट में आ गए हैं। इसने साफ कर दिया है कि लोगों के लिए सुविधा, भरोसा और स्पीड सबसे अहम हैं। Instamart ने इस upgrade-now culture को मजबूत किया।

हैदराबाद का 4.3 लाख का रिकॉर्ड ऑर्डर

साल की सबसे बड़ी टेक खरीद हैदराबाद से हुई है। यहां एक यूजर ने एक ही कार्ट में तीन iPhone 17 Pro ऑर्डर किए, जिनकी कुल कीमत 4.3 लाख थी। यह ऑर्डर कुछ ही मिनटों में डिलीवर हो गया। इससे यह साबित हुआ कि क्विक कॉमर्स अब सिर्फ रोजमर्रा की जरूरतों तक सीमित नहीं है, बल्कि हाई एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए भी भरोसेमंद बन चुका है।

iPhone की डिलीवरी ऑनलाइन रिएक्शन से भी तेज

फोन डिलीवरी के मामले में पुणे सबसे आगे रहा, जहां iPhone सिर्फ 3 मिनट में डिलीवर हुआ। अहमदाबाद में यह समय 3.5 मिनट रहा। इससे पहले ज्यादातर शहरों में स्मार्टफोन की डिलीवरी 10 मिनट तक लगती थी, जो अब लगभग असंभव नहीं रही। इतनी तेज डिलीवरी ने ग्राहकों का भरोसा और मजबूत किया।

रोजमर्रा की चीजों के साथ महंगे गैजेट्स

2025 में Instamart कार्ट्स में अजीब लेकिन मजेदार कॉम्बिनेशन देखने को मिले। बेंगलुरु के एक यूजर ने 1.7 लाख का स्मार्टफोन और साथ में 178 लाइम सोडा ऑर्डर किया। वहीं, सबसे छोटा ऑर्डर बेंगलुरु से आया, जिसमें सिर्फ 10 का प्रिंट था।

देश का सबसे ज्यादा खर्च करने वाला Instamart यूजर सालभर में 22 लाख से ज्यादा खर्च कर चुका था। उसके ऑर्डर्स में स्मार्टफोन, एयर फ्रायर, SSD, हेडफोन और यहां तक कि 24 कैरेट गोल्ड कॉइन भी शामिल थे, वो भी दूध, अंडे और आइसक्रीम के साथ।

READ MORE: अब रिचार्ज के साथ मिलेगा फोन इंश्योरेंस…दाम देख हो जाएंगे हैरान!

नोएडा और चेन्नई के रिकॉर्ड ऑर्डर

नोएडा से आया ऑर्डर पूरे साल चर्चा में रहा। इसमें 2.69 लाख के रोबोट वैक्यूम क्लीनर, ब्लूटूथ स्पीकर, पोर्टेबल SSD, नॉइज कैंसिलिंग हेडफोन और प्रीमियम ईयरबड्स शामिल थे। यह किसी टेक-एक्सपो जैसा कार्ट था। चेन्नई में एक यूजर ने लगभग 1 लाख का टेक कार्ट ऑर्डर किया और स्मार्टवॉच और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर 7,000 तक की छूट पाई।

READ MORE: ‘2023 में Google चाहता तो हमें कुचल’…

सोना, सर्च ट्रेंड और छोटे शहरों की बढ़ती भागीदारी

Instamart पर सिर्फ टेक ही नहीं, गोल्ड की बिक्री भी तेजी से बढ़ी। मुंबई के एक यूजर ने अकेले 15.16 लाख का सोना खरीदा। Quick India Movement सेल के दौरान ग्राहकों को करीब 500 करोड़ की बचत हुई। Tier-2 और Tier-3 शहरों से नए ग्राहकों की हिस्सेदारी बढ़कर एक तिहाई ऑर्डर्स तक पहुंच गई। सर्च ट्रेंड्स में भी बड़ा उछाल देखने को मिला। ड्रोन से जुड़े सर्च 1,400 गुना बढ़े। Airbus और VR headsets जैसे शब्द भी ट्रेंड में रहे। Instamart पर Swiggy शब्द 7,000 से ज्यादा बार सर्च किया गया।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SpaceX का 2025 का धमाकेदार अंत करने Falcon 9 फिर से आसमान में!
Previous Story

SpaceX का 2025 का धमाकेदार अंत करने Falcon 9 फिर से आसमान में!

Latest from Tech News

Don't Miss