Pentagon xai Partnership: अमेरिका के Pentagon ने AI के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए एलन मस्क की कंपनी xAI के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस समझौते के तहत Grok अमेरिकी रक्षा विभाग के नए AI प्लेटफॉर्म GenAI.mil का हिस्सा बनेगा। इस पहल का मकसद सरकारी और सैन्य कामकाज को ज्यादा तेज, सुरक्षित और प्रभावी बनाना है।
pentagon ने Elon Musk की कंपनी xAI के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत Grok AI को GenAI.mil प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। इससे 2026 से सैन्य और सरकारी कामकाज और तेज व सुरक्षित होगा।
2026 से शुरू होगा Grok का इस्तेमाल
Pentagon के अनुसार, Grok को 2026 से चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इसका इस्तेमाल करीब 30 लाख सैन्य और सिविल कर्मचारी करेंगे। यह AI टूल रोजमर्रा के कामों में मदद करेगा, जैसे रिपोर्ट तैयार करना, जानकारी जुटाना और प्रशासनिक फैसलों में सहयोग देना। हालांकि, अधिकारियों ने साफ किया है कि इस दौरान सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं होगा। खासकर संवेदनशील और अनक्लासिफाइड जानकारी को लेकर।
सुरक्षित सरकारी सिस्टम में काम करेगा Grok
रक्षा विभाग का कहना है कि Grok में बेहद एडवांस AI क्षमताएं हैं। यह कर्मचारियों को सुरक्षित सरकारी नेटवर्क के भीतर रहते हुए काम करने में मदद करेगा। Grok को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह मौजूदा सुरक्षा नियमों के साथ पूरी तरह मेल खाए, ताकि कोई जानकारी लीक न हो। xAI ने भी बताया है कि उसके AI मॉडल फेडरल, स्टेट और लोकल सरकारों के कामों के लिए अनुकूल हैं और इन्हें जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है।
रियल-टाइम डेटा से तेज और बेहतर फैसले
इस साझेदारी की बड़ी खासियत Grok की रियल टाइम डेटा एनालिसिस क्षमता है। Grok X से लाइव डेटा लेकर दुनिया भर की घटनाओं को तुरंत समझ सकता है। Pentagon के मुताबिक, इससे सैन्य और सरकारी स्टाफ को तेजी से बदलते हालात में जल्दी और सही फैसले लेने में मदद मिलेगी और उन्हें समय रहते जरूरी जानकारी मिल सकेगी।
READ MORE: मेरे हाथ में होता तो कब का…. xAI में निवेश पर बोले Elon Musk
आगे चलकर गोपनीय ऑपरेशंस में भी उपयोग
xAI ने संकेत दिए हैं कि यह सहयोग आगे चलकर सिर्फ अनक्लासिफाइड कामों तक सीमित नहीं रहेगा। भविष्य में कंपनी सरकार के लिए खास AI मॉडल तैयार कर सकती है, जो क्लासिफाइड में भी इस्तेमाल किए जा सकेंगे। Pentagon ने कहा है कि वह अपने AI सिस्टम को लगातार मजबूत करेगा।
READ MORE: OpenAI vs xAI : एलन मस्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जंग
एलन मस्क और सरकार के बढ़ते रिश्ते
यह साझेदारी एलन मस्क और अमेरिकी सरकार के बीच बढ़ते सहयोग का एक और उदाहरण है। इससे पहले मस्क Department of Government Efficiency से भी जुड़े रहे हैं, जहां उन्होंने सरकारी प्रक्रियाओं को आसान और कम खर्चीला बनाने पर काम किया था।
