Instagram Algorithm TikTok और YouTube से कैसे अलग है?

7 mins read
5 views
instagram
December 23, 2025

YouTube Comparison: Instagram के प्रमुख एडम मोस्सेरी ने हाल ही में बताया कि Instagram का Algorithm कैसे काम करता है और कैसे यह हर कंटेंट को मौका देता है, चाहे उसका क्रिएटर बड़ा हो या छोटा। मोस्सेरी ने कहा कि Instagram एक्सप्लोरेशन आधारित रैंकिंग का इस्तेमाल करता है। यानी नए और अभी तक साबित नहीं हुए कंटेंट को टेस्ट करने के लिए इम्प्रेशंस रिजर्व किए जाते हैं।

एडम मोस्सेरी ने Instagram Algorithm की कार्यप्रणाली बताई: नए कंटेंट को टेस्ट करने और हर क्रिएटर को हिट बनाने का मौका देने के लिए प्लेटफॉर्म एक्सप्लोरेशन-आधारित रैंकिंग इस्तेमाल करता है।

हर कंटेंट को मिलता है मौका

मोस्सेरी ने कहा कि Algorithm पहले हर पोस्ट को थोड़े दर्शकों के सामने दिखाता है और फिर प्रदर्शन के आधार पर इसकी पहुंच बढ़ाई जाती है। उन्होंने इसे ऑडिशन प्रतियोगिता के रूप में बताया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि शुरुआत में पोस्ट को 100 व्यूज तक दिखाया जाता है। अगर यह अच्छा प्रदर्शन करता है, तो इसे 1,000 व्यूज तक बढ़ाया जाता है। फिर सफल कंटेंट को 10,000 व्यूज तक पहुंचाया जाता है। इस तरह नया कंटेंट भी वायरल हो सकता है।

मोस्सेरी ने यह भी बताया कि इस तरीके से कोई भी 50 फॉलोअर्स वाला यूजर अपने कंटेंट से लाखों व्यूज हासिल कर सकता है अगर उसका पोस्ट उस दिन अन्य सभी कंटेंट से बेहतर प्रदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि इसका फायदा यह है कि नए क्रिएटर्स को भी हिट बनाने का मौका मिलता है, सिर्फ बड़े नामों को नहीं।

TikTok और YouTube के साथ तुलना

मोस्सेरी ने कहा कि TikTok ने सबसे पहले एक्सप्लोरेशन आधारित रैंकिंग अपनाई थी, लेकिन अब यह मॉडल Instagram, YouTube और Facebook पर भी आम हो गया है। उन्होंने बताया कि TikTok ने Stories और Messaging फीचर्स के साथ कई प्रयोग किए हैं। हालांकि, परिणाम मिश्रित रहे।

READ MORE: पूर्व OpenAI CTO मिरा मुराती ने लॉन्च किया Tinker, जानें इसकी खासियत

कॉमर्स रणनीति में फर्क

मोस्सेरी ने बताया कि TikTok ने फर्स्ट पार्टी कॉमर्स मॉडल अपनाया है। यानी प्लेटफॉर्म पर ही लेनदेन किया जाता है। उन्होंने कहा कि वह तेजी से चीजों को आजमाते हैं और देखते हैं क्या काम करता है और क्या नहीं। TikTok का Shop Tab ऐप को लगभग एक ई कॉमर्स मार्केटप्लेस में बदल चुका है। मोस्सेरी ने कहा कि वह प्लेटफॉर्म पर लेनदेन को सरल बनाते हैं, शिपिंग जैसी चीजों को संभालते हैं। अब TikTok का Shop Tab लगभग Amazon जैसा हो गया है।

READ MORE: Meta का नया Facebook अपडेट: स्मार्ट रिकमेंडेशन और फ्रेंड बबल्स फीचर

वैश्विक सीख और रणनीति

मोस्सेरी ने यह भी कहा कि TikTok चीन में सीखे गए सबक को बाकी दुनिया में लागू किया है। उन्होंने इसके लिए TikTok की सराहना की और कहा कि यह दिखाता है कि प्लेटफॉर्म नई चीजें आजमाने और सीखने के लिए तैयार है। इस खुलासे से यह साफ होता है कि Instagram और अन्य बड़े प्लेटफॉर्म नए और छोटे क्रिएटर्स को मौका देने, कंटेंट खोजने और डिजिटल कॉमर्स में आगे बढ़ने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। इससे सोशल मीडिया पर नवाचार और प्रतियोगिता बढ़ती है और सभी के लिए अवसर खुलते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Hong Kong का नया कदम! बीमा कंपनियों को क्रिप्टो में निवेश की अनुमति
Previous Story

Hong Kong का नया कदम! बीमा कंपनियों को क्रिप्टो में निवेश की अनुमति

gemini
Next Story

Google Gemini कब बनेगा एंड्रॉइड का नया असिस्टेंट?

Latest from Apps

Don't Miss