बड़ी बैटरी, मजबूत बॉडी के साथ moto g Power 2026 लॉन्च…जानें खासियत

7 mins read
28 views
mogo g
December 18, 2025

Moto g power 2026 Launch: Motorola ने मिड-रेंज सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने के इरादे से moto g Power 2026 को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन खास तौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो बड़ी स्क्रीन, भरोसेमंद बैटरी और क्लीन Android एक्सपीरियंस चाहते हैं। नया मॉडल पिछले वर्जन की खूबियों को आगे बढ़ाते हुए ड्यूरेबिलिटी और सॉफ्टवेयर सपोर्ट पर ज्यादा फोकस करता है।

बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी और मजबूत बॉडी के साथ moto g Power 2026 की ग्लोबल एंट्री। जानिए इसके फीचर्स, कीमत और यह किसके लिए है सबसे बेहतर।

बड़ी स्क्रीन, स्क्रॉलिंग और गेमिंग पहले से स्मूद

Moto g Power 2026 में 6.8-इंच की FHD के साथ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। हाई रिफ्रेश रेट की वजह से स्क्रॉलिंग और गेमिंग पहले से ज्यादा स्मूद महसूस होती है। 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन इसे आउटडोर उपयोग और डेली इस्तेमाल के लिए बेहतर बनाते हैं। डिजाइन में दिया गया वेगन लेदर फिनिश फोन को प्रीमियम टच देता है।

परफॉर्मेंस और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का कॉम्बिनेशन

फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगाया गया है, जो 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसके साथ 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 16 बेस्ड My UX पर चलता है, जिससे यूजर्स को नया और क्लीन इंटरफेस मिलता है।

READ MORE- Google Nano Banana को टक्कर देने आया ChatGPT Images …जानें खूबियां

कैमरा सेटअप में बैलेंस, बैटरी और सुरक्षा में बेहतर

फोटोग्राफी के लिए moto g Power 2026 में 50MP का OIS सपोर्ट वाला मेन कैमरा दिया गया है, जो Quad Pixel टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद है। कैमरा सेटअप उन यूजर्स के लिए पर्याप्त है, जो डेली फोटोग्राफी और सोशल मीडिया यूज पर फोकस रखते हैं। साथ ही, 5200mAh बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग मिलेगा। इसके अलावे MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और धूल से बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है।

READ MORE- Apple जैसा फीचर Xiaomi में! HyperIsland के साथ आया HyperOS 3

कनेक्टिविटी और मल्टीमीडिया फीचर्स

moto g Power 2026 में डुअल सिम फिजिकल + eSIM, स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos सपोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। ये फीचर्स उन यूजर्स को पसंद आएंगे, जो ऑडियो और कनेक्टिविटी में कोई समझौता नहीं करना चाहते। यानी Samsung Galaxy A17 5G, Realme 14T और Redmi Note 14 SE जैसे मॉडल्स को जबरदस्त टक्कर देनेवाली है।

कीमत और उपलब्धता

फिलहाल, दो कलर Evening Blue और Pure Cashmere कलर ऑप्शंस में उपलब्ध किया गया है। अमेरिका में इसे करीब USD 299.99  यानी करीब 27,000 रुपये रखी गई है। जबकि कनाडा में यह CAD 449.99 लगभग 29,500 रुपये में मिलेगा। यूजर्स के लिए यह डिवाइस 8 जनवरी से फोन 8 जनवरी से Best Buy, Amazon.com और motorola.com पर अनलॉक्ड वर्जन में उपलब्ध होगा।

अगर मोटोरोला ब्रांड पसंद करते हैं और मिड-रेंज फोन चाहते हैं। बैटरी और कैमरा चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

coindcx
Previous Story

CoinDCX में Coinbase की Minority Stake को CCI की हरी झंडी

Google Pay का पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च, बदल जाएगा पेमेंट का तरीका
Next Story

Google Pay का पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च, बदल जाएगा पेमेंट का तरीका

Latest from Gadgets

Don't Miss