Netflix लेकर आया क्रिप्टो की नई कॉमेडी, जानें पूरी डिटेल

9 mins read
2 views
December 12, 2025

Crypto Comedy: Netflix ने क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया की एक आम परेशानी को मजेदार फिल्म में बदल दिया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने One Attempt Remaining नाम की नई फिल्म की घोषणा की है। इसमें जेनिफर गार्नर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक तलाकशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 35 मिलियन डॉलर वाली क्रिप्टो वॉलेट की पासवर्ड भूल जाने के कारण उसे खोने से बचाने के लिए समय के खिलाफ दौड़ते हैं।

Netflix की नई फिल्म One Attempt Remaining क्रिप्टो वॉलेट के पासवर्ड भूल जाने की कहानी पर आधारित कॉमेडी है, जिसमें जेनिफर गार्नर मुख्य भूमिका में हैं।

48 घंटे की डेडलाइन

फिल्म में जोड़ा यह जानकर परेशान होता है कि उन्होंने एक क्रूज पार्टी में क्रिप्टो जीती थी। अब वह क्रिप्टो इतनी बढ़ चुकी है कि इसकी कीमत 35 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है, लेकिन उन्होंने वॉलेट का पासवर्ड भूल गए हैं। वॉलेट में केवल तीन दिन बचे हैं, इसके बाद फंड्स एक्सपायर हो जाएंगे। यह फिल्म कॉमेडी और थ्रिल का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है। यह दिखाती है कि डिजिटल वॉलेट्स और हार्डवेयर डिवाइस पर भरोसा रखने वाले यूज़र्स को किस तरह मानसिक और वित्तीय दबाव झेलना पड़ता है।

असली जिंदगी की घटनाओं से प्रेरणा

फिल्म की कहानी असली जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। उदाहरण के लिए, Ripple के पूर्व CTO स्टेफन थॉमस ने IronKey हार्ड ड्राइव खो दी थी, जिसमें 7,020 बिटकॉइन थे। आज इसकी कीमत लगभग 640 मिलियन डॉलर है। थॉमस ने 10 में से 8 पासवर्ड ट्राई किए, लेकिन सफल नहीं हुए। इसी तरह का एक और मामला है जेम्स हॉवेल्स का, जिसने गलती से 8,000 BTC वाली हार्ड ड्राइव को लैंडफिल में फेंक दिया। 2013 से लेकर 2025 तक उन्होंने कानूनी प्रयास किए, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली।

क्रिप्टो बड़े पर्दे पर

पिछले कई सालों में Blockchain और crypto तकनीक पर डॉक्यूमेंट्री और छोटे प्रोजेक्ट बने हैं, लेकिन मुख्यधारा की फिल्मों में यह कम दिखाई दिया।

  • Money Plane (2020): एयरबोर्न कैसीनो में क्रिप्टो लूटने की कहानी।
  • Trust No One: The Hunt for the Crypto King (2022): QuadrigaCX के संस्थापक की मौत और यूजर फंड्स गायब होने की कहानी।
  • Going Infinite: FTX के Sam Bankman-Fried की तेज उभरने और गिरने की कहानी।
  • Crypto (2019) और Dead Man Switch (2021): डिजिटल संपत्ति और निजी की की सुरक्षा पर आधारित कहानियां।

Netflix ने पहली बार क्रिप्टो की परेशानी को ह्यूमर के जरिए पेश किया है।

READ MORE: XRP स्पॉट ETF लॉन्च! Ripple की जीत ने बढ़ाई उम्मीदें

क्यों है यह फिल्म महत्वपूर्ण

डिजिटल संपत्ति के बढ़ते उपयोग के साथ पासवर्ड सुरक्षा एक अहम चिंता बन गई है। अनुमान है कि केवल Bitcoin ही नहीं, बल्कि कई डिजिटल संपत्तियां हमेशा के लिए खो सकती हैं। One Attempt Remaining दर्शकों को यह दिखाती है कि क्रिप्टो की दुनिया सिर्फ तकनीक या मार्केट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह इंसानी भावनाओं, याददाश्त और रिश्तों से भी जुड़ी है।

फिल्म का उद्देश्य मजेदार अंदाज में यह दिखाना है कि असली जीवन में क्रिप्टो की छोटी-छोटी गलतियां कैसे बड़ी वित्तीय और मानसिक परेशानियों में बदल सकती हैं। यह कहानी निवेशकों और छोटे क्रिएटर्स के लिए भी सीख देती है कि डिजिटल संपत्ति संभालना बहुत जिम्मेदारी का काम है।

READ MORE: Ripple USD की बड़ी छलांग! अब 1 बिलियन डॉलर मार्केट कैप क्लब में शामिल

पासवर्ड भूलना करोड़ों डॉलर की कीमत वाली संपत्ति को हमेशा के लिए खोने का कारण बन सकता है। Netflix की यह नई फिल्म क्रिप्टो की दुनिया को मनोरंजन के जरिए लोगों तक लाने का प्रयास करती है और दर्शकों को याद दिलाती है कि डिजिटल संपत्ति के साथ समझदारी और सावधानी कितनी जरूरी है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ElevenLabs और Meta की साझेदारी: अब Reels में आएंगी AI आवाजें

Latest from Entertainment

Don't Miss