CP Plus -Qualcomm: भारत में पहली बार देखने को मिला है जब वीडियो सिक्योरिटी सिस्टम रिकॉर्डिंग दो कदम आगे जाकर रियल टाइम इंटेलिजेंस मशीन में बदलने वाला है। CP Plus और Qualcomm Technologies की नई साझेदारी भारत को AI संचालित सुरक्षा टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने की ओर बड़ा डेग माना जा रहा है। आज जब सुरक्षा की चुनौतियाँ फिजिकल से लेकर डिजिटल तक फैल चुकी हैं तो ऐसे में यह साझेदारी काफी प्रासंगिक हो जाती है।
अब कैमरे नहीं, AI इंटेलिजेंस करेगी सुरक्षा CP Plus-Qualcomm की जोड़ी लेकर आई अगली पीढ़ी का स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम! जानिए पूरी जानकारी।
डेटा बाहर भेजे बिना ही प्रोसेस संभव
CP Plus के कैमरे और Qualcomm के Dragonwing प्रोसेसर मिलकर ऐसे सिस्टम पेश करने जा रही है जो रियल टाइम AI एनालिटिक्स, ऑन-डिवाइस डेटा प्रोसेसिंग, नैचुरल लैंग्वेज इनसाइट्स, जेनरेटिव AI आधारित इमरजेंसी क्वेरीज देने में सक्षम होंगे। CP Plus के Video Management System में मौजूद Edge Boxes, कैमरे का डेटा बाहर भेजे बिना वही प्रोसेस करते हैं। क्लाउड पर निर्भरता कम रखते हैं। नेटवर्क अटैक की संभावनाएं को कम करते हैं। साथ ही, इंडस्ट्रियल और पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को खतरे
पहली बार वीडियो सिक्योरिटी बोलेगी आपकी भाषा
Qualcomm Insight Platform की बदौलत सिस्टम में एक अनोखी क्षमता जोड़ दी गई है। एक LLM आधारित वीडियो इंटेलिजेंस असिस्टेंट, जो सवालों के जवाब नैचुरल लैंग्वेज में देगा। जैसे कि: नो-एंट्री जोन कब क्रास किया हुआ? कब फेस रिकग्निशन ने किन लोगों को ट्रैक किया आदि। इससे जटिल घटनाओं को समझना उतना ही आसान होगा, जितना कि किसी इंसान से पूछना। वीडियो फुटेज अब घटनाओं का बताने वाला साथी बन जाएगा।
READ MORE- The Game Awards 2025: इस गेम ने जीता सबसे ज्यादा अवॉर्ड, देखें लिस्ट
भारत की इंडस्ट्री को मिलेगा सुरक्षा की चाभी
यह तकनीक सिर्फ घरों या दफ्तरों के लिए नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे संवेदनशील सुरक्षा जरूरतों के लिए विकसित की जा रही है। इंडस्ट्रियल ज़ोन, पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट सिटी नेटवर्क, एंटरप्राइज डेटा सेंटर, संस्थान & कैंपस सिक्योरिटी, होम सर्विलांस। देश में पहली बार ऐसा सिस्टम तैयार होगा जिसका निर्माण इंडिया में और डिजाइन दुनिया के लिए तैयार होगा।
READ MORE- Cboe BZX ने 21Shares के Spot XRP ETF को दी मंजूरी
भारत आनेवाले दिनों में बनेगा AI Security Hub
CP Plus के MD Aditya Khemka ने कहा है कि एक साझेदार के तौर पर हमारी यह जिम्मेदारी रहेगी इसे सुरक्षित, विस्तारित औऱ विश्वसनीय समाधान के साथ आगे बढ़ाना। ऐसे में Qualcomm का तकनीकी नेतृत्व और CP Plus की भारतीय बाजार पर पकड़ दोनों मिलकर AI-इनेबल्ड वीडियो सिक्योरिटी सॉल्यूशन्स के जरिए को भारत आनेवाले दशकों में AIसिक्योरिटी का सबसे बड़ा उत्पादन का केंद्र बन सकता है। CP Plus और Qualcomm की यह साझेदारी भारत को AI सुरक्षा तकनीक में ग्लोबल लीडर बनाने की क्षमता रखती है। अब देखना यह होगा कि भारत आनेवाले दिनों में कितनी उंचाईंयों को छू पाती है?
