ट्रंप के क्रिप्टो वेंचर पर लगा आंतकवादियों के साथ टाई-अप का आरोप

6 mins read
83 views
crypto venture
December 13, 2024

ट्रंप की जीत के बाद से क्रिप्टो मार्केट में उत्साह है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत एक लाख डॉलर से ज्यादा पर ट्रेड हो रही है।

America News: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार जीत हासिल की है। इस बीच ट्रंप के क्रिप्टो वेंचर पर आतंकवादियों से जुड़े एक प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि इस क्रिप्टो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन हमास और हिजबुल्लाह करते हैं।

ट्रंप और उनके मिडल-ईस्ट के राजदूत और अरबपति स्टीव विटकॉफ ने अमेरिकी चुनावों से पहले World Liberty Financial लॉन्च किया था। डीसेंट्रलाइज्ड ब्लॉकचेन Tron से जुड़े नेटवर्क ने पिछले महीने World Liberty Financial में करीब 30 मिलियन डॉलर का निवेश करने की सूचना दी थी। Tron के संस्थापक चीनी उद्यमी जस्टिन सन हैं। पिछले कुछ सालों में Tron का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किए जाने के संकेत मिले हैं। इजरायली सिक्योरिटीज एजेंसियों का कहना है कि इस क्रिप्टो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हमास और हिजबुल्लाह करते हैं।

अगले साल आ सकती है ये पॉलिसी

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही क्रिप्टो मार्केट में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin की कीमत एक लाख डॉलर से ज्यादा पर ट्रेड कर रही है। अगले साल अमेरिका में ट्रंप की नई सरकार आने के बाद इस सेगमेंट के लिए पॉलिसी पेश की जा सकती है। इसके अलावा ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी Truth Social भी जल्द ही क्रिप्टो पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि Trump Media & Technology Group ग्रुप ने क्रिप्टो पेमेंट सर्विस Truth Social के लिए ट्रेडमार्क एप्लीकेशन फाइल की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कारोबार में कार्ड पेमेंट प्रोसेसिंग, एसेट मैनेजमेंट, कस्टडी सर्विस और डिजिटल एसेट में ट्रेडिंग शामिल हो सकती है।

Bakkt को खरीद सकती है ट्रंप की कंपनी

अमेरिका के बड़े कारोबारियों में शामिल ट्रंप के क्रिप्टो सेगमेंट में उतरने से नई सरकार के इस सेगमेंट के पक्ष में नीति बनाने की अटकलें भी बढ़ गई हैं। इसके अलावा ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी की क्रिप्टो ट्रेडिंग फर्म Bakkt को खरीदने के लिए बात भी चल रही है। Bakkt को Trump Media and Technology Group  की इकाई Truth Social पूरी खरीद सकती है। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने इस सेगमेंट के लिए कड़े नियम ना बनाने के भी संकेत दिए थे। अमेरिका में क्रिप्टो मार्केट में बड़ी संख्या में निवेशक हैं। इन निवेशकों से भी ट्रंप की जीत में योगदान की उम्मीद है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI Photo
Previous Story

AI फोटो को ऐसे पहचानें, ये तरीके आएंगे काम

Yearender 2024
Next Story

Yearender 2024: इस साल टेलीकॉम सेक्टर में हुए ये बदलाव, यहां जानें

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss