OpenAI AI Certification: OpenAI ने AI के तेजी से बदलते दौर को देखते हुए अपने पहले आधिकारिक AI सर्टिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। कंपनी का कहना है कि आज AI स्किल्स रखने वाले प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है और ऐसे लोगों की कमाई भी आमतौर पर ज्यादा होती है। हर हफ्ते ChatGPT के करीब 80 करोड़ यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जो यह दिखाता है कि AI अब आम लोगों की जिंदगी और काम का अहम हिस्सा बन चुका है। ये नए सर्टिफिकेशन प्रोग्राम OpenAI की उस योजना का दूसरा चरण हैं, जिसके जरिए वह लाखों लोगों को AI आधारित इकॉनमी के लिए तैयार करना चाहती है।
OpenAI के नए AI सर्टिफिकेशन प्रोग्राम AI सीखने, सर्टिफाइड होने और बेहतर नौकरी के अवसरों तक पहुंच बनाने में मदद करेंगे।
AI Foundations और Teachers के लिए खास कोर्स
OpenAI ने AI Foundations और ChatGPT Foundations for Teachers दो मुख्य कोर्स शुरू किए हैं।
AI Foundations एक प्रैक्टिकल कोर्स है, जिसे सीधे ChatGPT के अंदर ही किया जा सकता है। इसमें यूजर्स रियल लाइफ टास्क्स पर काम करते हैं। AI से फीडबैक लेते हैं और अपने काम को बेहतर बनाते हैं। कोर्स पूरा करने पर उन्हें सर्टिफिकेशन मिलेगा, जो यह साबित करेगा कि उनके पास काम के लिए जरूरी AI स्किल्स हैं। आगे चलकर दूसरे कोर्स और प्रोजेक्ट्स पूरे करके पूरी OpenAI Certification भी ली जा सकेगी।
बड़ी कंपनियों के साथ पायलट प्रोग्राम
AI Foundations फिलहाल पायलट स्टेज में है और इसमें कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इनमें Walmart, John Deere, Lowe, BCG, Hearst, Upwork, Accenture और Elevance Health जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा अमेरिका के Delaware और New Jersey के पब्लिक सेक्टर पार्टनर्स भी इस पहल का हिस्सा हैं।
इस प्रोग्राम की क्वालिटी और सही मूल्यांकन के लिए Coursera, ETS और Credly जैसे संगठनों का सहयोग लिया गया है। OpenAI ने साफ किया है कि पायलट पूरा होने के बाद इस कोर्स को ज्यादा लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक 1 करोड़ अमेरिकियों को AI सर्टिफिकेशन दिया जाए।
छात्रों के लिए अर्ली एक्सेस और यूनिवर्सिटी साझेदारी
कॉलेज स्टूडेंट्स को ChatGPT Lab के जरिए AI Foundations का शुरुआती एक्सेस मिलेगा। OpenAI इस दिशा में Arizona State University और California State University सिस्टम के साथ काम कर रहा है। इसका मकसद यह है कि छात्र, टीचर और स्टाफ सर्टिफिकेशन हासिल कर सकें और अपनी AI स्किल्स को आगे चलकर नौकरी देने वाली कंपनियों के सामने दिखा सकें।
READ MORE: जानिए क्यों X और OpenAI जैसी बड़ी सेवाएं होती हैं FAIL?
शिक्षकों के लिए ChatGPT Foundations
OpenAI ने स्कूल शिक्षकों के लिए ChatGPT Foundations for Teachers नाम से एक अलग कोर्स लॉन्च किया है। यह कोर्स फिलहाल Coursera पर शुरू हो चुका है। इसमें ChatGPT के बेसिक काम करने के तरीके, पर्सनलाइजेशन और क्लासरूम या स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन में इसके सही और जिम्मेदार इस्तेमाल की जानकारी दी जाती है।
कंपनी के अनुसार, पहले से ही हर 5 में से 3 शिक्षक AI टूल्स का उपयोग कर रहे हैं। यह कोर्स उन्हें AI को और बेहतर तरीके से अपनाने में मदद करेगा। OpenAI की योजना है कि इसे 2026 की शुरुआत में सीधे ChatGPT और ChatGPT for Teachers का हिस्सा बनाया जाए।
READ MORE: Musk बनाम OpenAI-Apple: कोर्ट ने केस चलाने की दी मंजूरी
AI जॉब्स प्लेटफॉर्म की तैयारी
ये सभी सर्टिफिकेशन कोर्स भविष्य में बनने वाले OpenAI Jobs Platform की नींव हैं। इस प्लेटफॉर्म का मकसद सर्टिफाइड लोगों को सही नौकरी के अवसरों से जोड़ना है। इसके लिए OpenAI, Indeed के साथ काम करेगा और Upwork के साथ अपनी साझेदारी को और आगे बढ़ाएगा।
