अब भी अधर में लटका Nvidia-OpenAI का 100 मिलियन डॉलर मेगा डील!

5 mins read
11 views
December 3, 2025

Nvidia OpenAI Deal: Nvidia और OpenAI के बीच होने वाली बड़ी डील को लेकर खबरें तेज हैं, लेकिन कंपनी की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर कोलेट क्रेस ने साफ किया कि यह समझौता अभी पूरी तरह फाइनल नहीं हुआ है। क्रेस यह बात एरिज़ोना में हुए UBS ग्लोबल टेक्नोलॉजी और एआई कॉन्फ्रेंस में कह रही थीं।

Nvidia और OpenAI के बीच 100 बिलियन डॉलर की डील अभी पूरी तरह फाइनल नहीं हुई है। CFO कोलेट क्रेस ने कहा कि समझौते पर काम जारी है और यह डील कंपनी की बड़ी बुकिंग में शामिल होगी।

100 बिलियन डॉलर निवेश अभी तय नहीं

कुछ महीने पहले यह खबर आई थी कि Nvidia, ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI में 100 बिलियन डॉलर तक निवेश करने की योजना बना रही है। सितंबर में Nvidia ने लेटर ऑफ इंटेंट भी जारी किया था। इसमें कहा गया था कि OpenAI को कम से कम 10 गीगावाट क्षमता वाले एनवीडिया सिस्टम दिए जाएंगे। इतनी क्षमता से 8 मिलियन अमेरिकी घरों को बिजली मिल सकती है, लेकिन कोलेट क्रेस ने कहा, हम अभी भी इस समझौते को पूरी तरह पूरा नहीं कर पाए हैं, लेकिन काम जारी है।

OpenAI, Nvidia का अहम ग्राहक

2022 में ChatGPT लॉन्च होने के बाद से OpenAI Nvidia के लिए एक महत्वपूर्ण ग्राहक बन चुका है। बड़े Cloud प्रदाता जैसे Amazon, Microsoft और Google भी कंपनी के चिप्स का भारी उपयोग कर रहे हैं। यही वजह है कि Nvidia की मांग लगातार बढ़ रही है।

Nvidia के CEO जेनसन हुआंग ने पहले बताया था कि कंपनी के पास 2026 तक 500 बिलियन डॉलर के चिप ऑर्डर बुक हो चुके हैं। क्रेस ने कहा कि अगर OpenAI के साथ यह नई डील फाइनल होती है तो यह 500 बिलियन डॉलर की बुकिंग में शामिल नहीं होगी।

READ MORE: ट्रंप का फैसला: Nvidia की एडवांस AI चिप्स सिर्फ अमेरिका के लिए रहेंगी

सर्कुलर डील्स और निवेश पर चिंता

पिछले साल में Nvidia ने कई AI स्टार्टअप्स में बड़े निवेश किए हैं। कई बार ऐसी कंपनियां खुद Nvidia की ग्राहक भी होती हैं, जिससे वॉल स्ट्रीट पर ‘सर्कुलर डील्स’ और AI बबल को लेकर चिंता बढ़ रही है। हाल ही में Nvidia ने OpenAI के प्रतिद्वंदी Anthropic में 10 बिलियन डॉलर निवेश की योजना भी बनाई। क्रेस के अनुसार यह डील भी कंपनी की 500 बिलियन डॉलर वाली बुकिंग में अतिरिक्त योगदान दे सकती है।

READ MORE: Nvidia का दावा, हमारे GPU अभी भी Google से एक पीढ़ी आगे

शेयरों में बढ़त

इन खबरों के बीच मंगलवार को Nvidia के शेयर 2.6% बढ़े, जिससे निवेशकों में कंपनी की मजबूत स्थिति के संकेत मिले।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

X का नया फीचरआया सामने, 360 मिलियन बार देखा गया

AWS ने पेश किए Nova 2 AI मॉडल और Nova Forge
Next Story

AWS ने पेश किए Nova 2 AI मॉडल और Nova Forge

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss